वुड्स की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस ने किए कई खुलासे
फ्लोरिडा में नशे की हालत में गाड़ी चलाने के आरोप में वुड्स गिरफ्तार किए गए थे।

फ्लोरिडा में नशे की हालत में गाड़ी चलाने के आरोप में गिरफ्तार किए गए गोल्फ खिलाड़ी टाइगर वुड्स के बारे में पुलिस ने कई खुलासे किए हैं।
पुलिस ने बताया कि वुड्स अपनी मर्सिडीज बेन्ज कार के पहिए पर ही सो गए थे और उन्हें यह भी नहीं पता था कि वह इस वक्त कहा हैं। इसके बाद जब एक पुलिस अफसर ने वुड्स को जगाया तो वह बहुत धीरे से बात कर रहे थे, और उनका सिर झुका हुआ था।
पुलिस ने यह भी बताया कि वुड्स गाड़ी सड़क के किनारे खड़ी थी और उनके गाड़ी की उसकी दाईं ओर की बत्ती जल रही थी। वह अरेस्ट होने से पहले अपने ज्यूपिटर आइलैंड स्थित घर से दक्षिण की ओर जा रहे थे।
लेकिन पुलिस ने यह भी कहा कि वुड्स को आंखे खोलने और चलने में भी दिक्कत हो रही थी। आपको बता दें कि वुड्स ने इस पूरी घटना के लिए दवाओं को जिम्मेदार ठहराया है। गिरफ्तारी के बाद उन्होंने कहा था कि डॉक्टर द्वारा दी गई दवाओं का उनपर एक अजीब तरह का असर हुआ।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App