PM मोदी ने की कॅामनवेल्थ गेम्स मेडल विजेताओं से मुलाकात, खिलाड़ियों ने जताई खुशी
पीएम मोदी ने कॅामनवेल्थ गेम्स में खिलाड़ियों द्वारा उनके प्रदर्शन और देश के लिए मेडल जीतने के उपलक्ष में आज एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें पीएम मोदी ने सभी खिलाड़ियों से मुलाकात कर उनके प्रदर्शन के लिए उन्हें बधाई दी।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 30 April 2018 1:04 PM GMT
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कॅामनवेल्थ गेम्स में देश के लिए मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों से मुलाकात की। दरअसल पीएम मोदी ने कॅामनवेल्थ गेम्स में खिलाड़ियों द्वारा उनके प्रदर्शन और देश के लिए मेडल जीतने के उपलक्ष में आज एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया था।
आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया में आयोजित हुए 21वें कॅामनवेल्थ गेम्स में भारत ने कुल 66 पदक हासिल किए थे। जिसमें 26 गोल्ड, 20 ब्रॅान्ज और 20 सिल्वर मेडल शामिल हैं।
जिसमें सभी मेडल विजेता खिलाड़ियों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से कार्यक्रम में शामिल होने का न्योता दिया गया था। वहीं दूसरी तरफ खिलाड़ी भी कॅामनवेल्थ गेम्स में प्रदर्शन को लेकर और पीएम मोदी से मिलकर काफी खुश और उत्साहित नजर आ रहे थे।
ये भी पढ़ेःदलित उत्पीड़न जारी, किसी की नोंची मूंछ तो किसी को घोड़े से उतार लगाई पिटाई, उदित राज ने जताई चिंता
आपको बता दें कि कॅामनवेल्थ गेम्स में बैडमिंटन में भारत को गोल्ड पदक दिलाने वाली सानिया नेहवाल ने पीएम मोदी से मुलाकात के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा कि मैं पीएम मोदी को उनके सहयोग के लिए धन्यवाद देना चाहती हूं।
I want to thank our Prime Minister for all the support. It is the best time for the sportspersons, where we all are performing extremely well: Saina Nehwal, Commonwealth Games 2018 Badminton Gold medallist on PM congratulating CWG medal winners. pic.twitter.com/Vh21lBkuTr
— ANI (@ANI) April 30, 2018
सानिया नेहवाल ने कहा कि यह हमारे लिए गर्व की बात है कि देश के प्रधानमंत्री सभी पदक विजेता खिलाड़ियों से मुलाकात कर रहे हैं। यह एक खिलाड़ी के लिए सबसे अच्छे समय में से एक हैं।
वहीं कुश्ती में कॅामनवेल्थ गेम्स में देश को सिल्वर मेडल जिताने वाली पहलवान बबीता फोगाट ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात पर कहा कि अच्छा लगता है जब देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खिलाड़ियों से मुलाकात करते है और उनके साथ-साथ उनके खेल के बारे में बात करते हैं।
It feels good that Prime Minister Narendra Modi talks about us &talks about our sport. I don't think any of the previous Prime Ministers had taken so much interest in sports: Babita Phogat, Commonwealth Games 2018 Wrestling Silver medallist on PM congratulating CWG medal winners pic.twitter.com/PdL39FEIp7
— ANI (@ANI) April 30, 2018
पीएम मोदी से मुलाकात करने के बाद पहलवान बबीता फोगाट ने कहा कि मुझे याद नहीं आता कि इससे पहले कभी भी किसी प्रधानमंत्री ने इस तरह से देश के खिलाड़ियों से मुलाकात की हो और खेल में इस तरह से अपनी रूची दिखाई हो।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story