बंगाल वारियर्स ने बेंगलूरू बुल्स को रौंदा, पैंथर्स-पुणेरी के बीच रोमांचक मैच ड्रॉ
Pro Kabaddi 2018: प्रो कबड्डी लीग सीजन-6 में मनिंदर सिंह के शानदार प्रदर्शन की मदद से बंगाल वॉरियर्स ने बेंगलुरू बुल्स को 33-31 से हरा दिया।

Pro Kabaddi 2018: प्रो कबड्डी लीग सीजन-6 में मनिंदर सिंह के शानदार प्रदर्शन की मदद से बंगाल वॉरियर्स ने बेंगलुरू बुल्स को 33-31 से हरा दिया। बंगाल वॉरियर्स की ओर से मनिंदर ने 14 रेड प्वॉइंट लेकर अपनी टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।
इसके अलावा महेश गौड़ ने छह रेड प्वॉइंट हासिल किए। वहीं दूसरी ओर बेंगलुरू के लिए रेडर शेरावत ने 10 अंक और डिफेंडर आशीष सांगवान दो अंक हासिल किए।मैच के पहले हाफ तक बेंगलुरु बुल्स को ऑलआउट का सामना करना पड़ा।
इसे भी पढ़ें: मिताली राज को बाहर करने पर भड़कीं मैनेजर, हरमनप्रीत को बताया झूठी, धोखेबाज और घटिया कप्तान
If thriller had a name, #BENvKOL could sure be a contender!
— ProKabaddi (@ProKabaddi) November 23, 2018
Spoiling @BengaluruBulls' homecoming, Surjeet Singh and Co. picked up a stylish win tonight!
Here's the story of the match: https://t.co/DQeido5BmY pic.twitter.com/7PIzRqv3xx
जिसके बाद बंगाल ने लीड बना ली, लेकन 35वें मिनट में बंगाल के साथ भी यही हुआ, जहां से मैच बराबरी पर आ गया। इसके बाद बंगाल वॉरियर्स एक बार फिर आगे निकल गई और मैच को अपने नाम करने में कामयाब रही।
वहीं एक और अन्य मैच पिंक पैंथर्स और पुणेरी पलटन के बीच खेला गया, यह रोमांचक मुकाबला 30-30 के स्कोर पर ड्रॉ हुआ। पुणेरी पलटन की ओर से गिरीश एर्नाक ने छह टैकल प्वॉइंट लिए जबकि पिंक पैंथर्स की तरफ से दीपक निवास हुड्डा ने सर्वाधिक सात रेड प्वॉइंट हासिल किए।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- प्रो कबड्डी लीग प्रो कबड्डी लीग 2018 बंगाल वॉरियर्स बेंगलुरु बुल्स पिंक पैंथर्स पुणेरी पलटन Pro kabaddi 2018 pro kabaddi league bengal warriors bengaluru bulls jaipur pink panthers puneri paltan PKL 2018 bengal warriors vs bengaluru bulls Jaipur pink panthers vs puneri paltan Sports News in Hindi Other Sports News in Hindi cricket News in Hindi ka