IND vs AUS: तीसरे टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलिया को लगा बड़ा झटका, वार्नर के बाद कप्तान कमिंस भी हुए सीरीज से बाहर

IND vs AUS: तीसरे टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलिया को लगा बड़ा झटका, वार्नर के बाद कप्तान कमिंस भी हुए सीरीज से बाहर
X
Pat Cummins: ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस भारत के खिलाफ इंदौर में होने वाले बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं। जानें क्या हैं वजह..

भारत दौरे पर आई ऑस्ट्रेलियाई टीम की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। शुरुआती दो टेस्ट गंवाने के बाद अब तीसरे टेस्ट से पहले Australia team के लिए बुरी खबर सामने आई है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा मुकाबला 1 मार्च से इंदौर में खेला जाएगा। इस मैच से पहले ऑस्ट्रेलिया के कप्तान Pat Cummins पारिवारिक कारणों से भारत के खिलाफ इंदौर में होने वाले बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए है।

पेट कमिंस की मां गंभीर रूप से बीमार

बता दें कि कमिंस ने दिल्ली में दूसरे टेस्ट में हार के कुछ ही घंटे बाद भारत छोड़ दिया। मिली जानकारी के अनुसार अपनी मां के साथ रहने के लिए सिडनी के लिए उड़ान भरी थी। बता दें कि पेट कमिंस की मां गंभीर रूप से बीमार है। Cummins ने कहा कि मैंने इस समय भारत नहीं लौटने का फैसला किया है क्योंकि मेरी मां बीमार हैं और मुझे लगता है कि मैं यहां अपने परिवार के साथ सबसे अच्छा हूं।साथ ही उन्होंने कहा मैं क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और मेरे साथियों से मिले भारी समर्थन की सराहना करता हूं। आपके सपोर्ट के लिए धन्यवाद।


स्टीव स्मिथ इंदौर में टीम का नेतृत्व करेंगे

आपको बता दें कि पैट कमिंस के पारिवारिक कारणों से तीसरे टेस्ट सीरीज से बाहर होने के बाद ऑस्ट्रेलिया टीम के टेस्ट उप-कप्तान Steve Smith इंदौर में टीम का नेतृत्व करेंगे। कमिंस को टेस्ट श्रृंखला के बाद होने वाली तीन मैचों की श्रृंखला में ऑस्ट्रेलिया की एकदिवसीय टीम की कप्तानी के लिए नामित किया गया था, लेकिन यह देखा जाना बाकी है कि वह भारत लौटेंगे या नहीं। इसके अलावा आपको बता दें कि जोश हेजलवुड, डेविड वॉर्नर और एश्टन एगर भी इस हफ्ते कई कारणों से स्वदेश लौट गए हैं लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने किसी अन्य खिलाड़ी को टीम में शामिल नहीं किया क्योंकि चयनकर्ताओं को लगा कि श्रृंखला के अंतिम दो टेस्ट मैचों के लिए पर्याप्त कवर है।


WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story