अगले वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की सीधी एंट्री पर खतरा
2019 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान का खेलना मुश्किल नजर आ रहा है।

X
नई दिल्ली. पाकिस्तान के क्रिकेट फैंस के लिए एक बुरी खबर है। शुक्रवार को जारी किए गए आइसीसी के लेटेस्ट रैंकिग के मुताबिक, 2019 में होने वाले वर्ल्ड कप (50 ओवर) में पाकिस्तान का खेलना मुश्किल नजर आ रहा है।
पाकिस्तान लेटेस्ट रैंकिग में 89 प्वांइट्स के साथ आठवें नंबर पर है। वह बांग्लादेश से दो प्वांइट पीछे और वेस्टइंडीज से दो प्वांइट आगे है। जानकारी के मुताबिक, टीम का लगातार खराब प्रदर्शन उसे वर्ल्ड कप में सीधे प्रवेश से वंचित रख सकता है।
आइसीसी के एक बयान के अनुसार, पाकिस्तान आइसीसी वर्ल्ड कप 2019 में क्वॉलिफाइ करने के लिए अपनी प्वांइट्स पोजिशन में सुधार नहीं कर सका। टीम रैंकिंग में हालांकि काफी कम बदलाव देखे गए।
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि, हमें फॉलो करें ट्विटर और पिंटरेस्ट पर-
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story