पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर अब इस टीम के लिए खेलेंगे
Mohammad Amir Returns To Essex For 2019 T20 Blast: इंग्लिश काउंटी ने शुक्रवार को घोषणा की कि पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर 2019 घरेलू टी20 ब्लास्ट टूर्नामेंट में एक बार फिर एसेक्स के लिए खेलेंगे।

Mohammad Amir Returns to Essex For 2019 T20 Blast
इंग्लिश काउंटी ने शुक्रवार को घोषणा की कि पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर 2019 घरेलू टी20 ब्लास्ट टूर्नामेंट में एक बार फिर एसेक्स के लिए खेलेंगे।26 वर्षीय बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने एसेक्स को 2017 में प्रथम श्रेणी काउंटी चैंपियनशिप जीतने में मदद की थी जिसमें उन्होंने यॉर्कशायर के खिलाफ 72 रन देकर 10 विकेट लेकर करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया था।
मोहम्मद आमिर आठ मैचों के लिए उपलब्ध होगा, जिसमें 18 जुलाई को लॉर्ड्स में मिडलसेक्स के खिलाफ एसेक्स का उद्घाटन मैच भी शामिल है। पारिवारिक कारणों से आमिर स्क्वाड में शामिल होने के बाद सरे और केंट के खिलाफ अगले दो मैच नहीं खेलेंगे। वह अगस्त के मध्य तक टीम के साथ होंगे।
📝 The Club are pleased to announce that the Pakistan international left-arm fast bowler, @iamamirofficial, will return to the Club for part of the 2019 Vitality Blast campaign 🙌
— Essex Cricket (@EssexCricket) February 8, 2019
➡️ https://t.co/nimn1vecNd pic.twitter.com/dU2gKorv33
आमिर ने कहा कि मैं चेम्सफोर्ड लौटने और अपनी एसेक्स टीम के साथियों के साथ फिर से जुड़ने के लिए बहुत उत्साहित हूं। मैंने 2017 में यहां अपने समय का पूरा आनंद लिया और मैं इस सीजन में क्लब की सफलता में अपनी भूमिका निभाने का इंतजार कर रहा हूं। बता दें कि 26 वर्षीय तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने एसेक्स के लिए 2017 में 28 विकेट लिए थे, जिसमें टी20 ब्लास्ट में 13 मैचों में 14 विकेट भी शामिल थे।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- Mohammad Amir Pakistan fast bowler Mohammad Amir T20 Blast T20 Blast 2019 Essex Middlesex county cricket county Championship 2017 Championship in 2017 Mohammad Amir Pakistan cricket team Mohammad Amir career Mohammad Amir life Mohammad Amir returns to Essex पाकिस्तान मोहम्मद आमिर काउंटी क्रिकेट टी20 ब्लास्ट 2019 एसेक्स मोहम्मद आमिर एसेक्स के लिए खेल�