पाकिस्तान का ''विराट कोहली'' डोप टेस्ट में फेल, गांजा पीने का है आरोप, फैन्स ने ऐसे उड़ाया मजाक
पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज अहमद शहजाद डोप टेस्ट में फेल हो गए हैं जिसके बाद अब शहजाद पर डोपिंग रोधी कानून के तहत तीन से छह महीने का बैन लग सकता है।

पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज अहमद शहजाद डोप टेस्ट में फेल हो गए हैं जिसके बाद अब शहजाद पर डोपिंग रोधी कानून के तहत तीन से छह महीने का बैन लग सकता है। हाल ही में हुए डोप टेस्ट में सोशल मीडिया पर विराट कोहली का हमशक्ल कहे जाने वाले शहजाद को पॉजिटिव पाया गया।
खबरों के मुताबिक अहमद शहजाद ने गांजे का सेवन किया था जिसकी वजह से वह डोप टेस्ट में पास नहीं हो सके हैं। बता दें कि अप्रैल-मई में खेले गए पाकिस्तान के घरेलू टूर्नामेंट पाकिस्तान कप के दौरान यह डोप टेस्ट किया गया था। इस टूर्नामेंट में शहजाद खैबर पख्तूनवा टीम की ओर से खेल रहे थे।
A player has reportedly tested positive for a prohibited substance. But under ICC rules PCB cannot name the player or chargesheet him until the chemical report is CONFIRMED by the Anti-Dope Agency of the government. We should have an answer in a day or two.
— PCB Media (@TheRealPCBMedia) June 20, 2018
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने ट्विटर पर लिखा- एक खिलाड़ी कथित तौर पर डोप टेस्ट में फेल हो गया है, लेकिन आईसीसी की नियमानुसार, जब तक सरकार की एंटी-डोपिंग एजेंसी की तरफ से इसकी पुष्टि नहीं हो जाती है तब तक उस खिलाड़ी का नाम उजागर नहीं किया जा सकता. अगले एक-दो दिन में हमें इसका जवाब मिल जाएगा।
बता दें कि इससे पहले भी डोप टेस्ट मामले में पाकिस्तान के रजा हसन पर दो साल का बैन लगा था इसके अलावा यासिर शाह और अब्दुर रहमान पर भी तीन-तीन महीने का बैन लग चुका है। पाकिस्तान की ओर से अहमद शहजाद अब तक 13 टेस्ट, 81 वनडे और 57 टी-20 मैच खेल चुके हैं।
अहमद शहजाद के डोप टेस्ट में फेल होने पर सोशल मीडिया पर फैंस ऐसे उड़ा रहे हैं मजाक आगे देखिए कैसे-कैसे कमेंट कर रहे हैं।
The difference between Virat and Ahmed Shahzad is that
— Manya (@CSKian716) June 20, 2018
Virat Kohli is a dope cricketer.
Ahmed Shahzad is a doping cricketer.
Ahmed Shehzad & Umar Akmal have been constant source of embarrassment for Pakistan. I really hope it’s the end of international career for both shit heads.#DopeTest #Ahmad_Shahzad
— Mian Muhammad Ali (@muhalikamboh) June 21, 2018
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App