PAK vs NZ: न्यूजीलैंड ने रचा इतिहास, 49 साल बाद पाकिस्तान को टेस्ट सीरीज में हराया
न्यूजीलैंड ने तीसरे क्रिकेट टेस्ट मैच में पाकिस्तान को 123 रन से हराकर तीन मैचों की टेस्ट सीरीज पर 2-1 से कब्जा कर लिया। न्यूजीलैंड की घर के बाहर पाकिस्तान के खिलाफ 49 साल बाद यह पहली टेस्ट सीरीज जीत है।

Pakistan vs New Zealand in UAE, 3 Test Series, 2018:
न्यूजीलैंड ने तीसरे क्रिकेट टेस्ट मैच में पाकिस्तान को 123 रन से हराकर तीन मैचों की टेस्ट सीरीज पर 2-1 से कब्जा कर लिया। न्यूजीलैंड की घर के बाहर पाकिस्तान के खिलाफ 49 साल बाद यह पहली टेस्ट सीरीज जीत है।
इससे पहले घर से बाहर न्यूजीलैंड ने यह कारनामा 1969 में किया था जब पाकिस्तान को उसकी सरजमीं पर तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 से हराया था। जीत के लिए 280 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान की दूसरी पारी 156 रन पर ही ऑलआउट हो गई।
न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान (Pakistan vs New Zealand 2018) को शुक्रवार को अबू धाबी में पांचवें दिन 353-7 पर अपनी दूसरी पारी घोषित करने के बाद सीरीज निर्णायक तीसरे और अंतिम टेस्ट में जीतने के लिए 280 रनों का लक्ष्य दिया है।
इसे भी पढ़ें: VIDEO: ईशांत शर्मा ने एरॉन फिंच को किया गजब अंदाज में बोल्ड, कोहली का रिएक्शन देखने वाला था
New Zealand are edging ever closer to a series win in the UAE - William Somerville claimed his third of the innings to dismiss Sarfraz Ahmed, and Pakistan are 109/6 at drinks in the afternoon of the final day. Blackcaps lead by 170 runs.#PAKvNZ LIVE ➡️ https://t.co/cS8PI6iRJl pic.twitter.com/NEbafxsOkB
— ICC (@ICC) December 7, 2018
इससे पहले न्यूजीलैंड ने अपनी दूसरी पारी में 7 विकेट के नुकसान पर 353 रन बनाकर पारी घोषित कर दी। न्यूजीलैंड को 279 रन की बढ़त मिली है। न्यूजीलैंड की ओर से हेनरी निकोलस 126 और केन विलियमसन ने 139 रन बनाए।
बताते चलें कि पाकिस्तान ने पहली पारी में 348 रन बनाए थे जबकि न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 274 रन बनाए थे. बता दें कि तीन मैचों की यह सीरीज अभी 1-1 से बराबरी पर है और यह निर्णायक मैच है.
Score Updates
Pakistan 348
New Zealand 274 & 353/7 dec
पाकिस्तान इलेवन:
इमाम-उल-हक, मोहम्मद हफीज, अजहर अली, हरिस सोहेल, असद शफीक, बाबर आज़म, सरफराज अहमद (कप्तान), बिलाल असिफ, यासीर शाह, हसन अली, शाहीन अफरीदी
न्यूजीलैंड इलेवन:
जीत रावल, टॉम लथम, केन विलियमसन (कप्तान), रॉस टेलर, हेनरी निकोलस, बीजे वाटलिंग (विकेटकीपर), कॉलिन डी ग्रैंडहोमे, अजाज पटेल, विलियम सोमरविले, टिम साउथी, ट्रेंट बोल्ट
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- न्यूजीलैंड पाकिस्तान टेस्ट सीरीज 2018 न्यूजीलैंड बनाम पाकिस्तान तीसरा टेस्ट लाइव स्कोर New Zealand vs Pakistan Test Series 2018 New Zealand vs Pakistan PAK vs NZ Third Test Live Score PAK vs NZ 3rd Test 3rd Test Live Score New Zealand vs Pakistan 2018 kane williamson pak vs nz live score pak vs nz dream11