PAK vs NZ: यासीर शाह ने 8 विकेट लेकर रचा इतिहास, दिग्गजों को पीछे छोड़ा
पाकिस्तान के लेग स्पिनर यासीर शाह ने दूसरे टेस्ट में न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों पर कहर बरपाते हुए उनकी पूरी टीम को 90 रन के स्कोर पर ही समेट दिया। यासीर ने 41 रन देकर आठ विकेट झटके।

पाकिस्तान के लेग स्पिनर यासीर शाह ने दूसरे टेस्ट में न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों पर कहर बरपाते हुए 12.3-1-41-8 के आंकड़े पेश किया। यासीर ने 12.3 ओवर में एक मेडन रखते हुए 41 रन देकर आठ विकेट झटके।
इसके साथ ही उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में पाकिस्तान की ओर से तीसरा सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी का रिकॉर्ड बना दिया। इस दौरान यासीर ने अपने 16वें मैच में 100 विकेट भी पूरे किए।
इसे भी पढ़ें: Photos: इस दिग्गज क्रिकेटर की पत्नी ने ऑस्ट्रेलिया को दिलाया वर्ल्ड कप, परिवार में हैं 5 क्रिकेटर
Best figures by Pakistani bowlers in Tests:
— ICC (@ICC) November 26, 2018
1. Abdul Qadir, 9/56 v England, Lahore, 1987
2. Sarfraz Nawaz, 9/86 v Australia, Melbourne, 1979
3. Yasir Shah, 8/41 v New Zealand, Dubai, 2018
4. Imran Khan, 8/58 v Sri Lanka, Lahore, 1982
5. Imran Khan, 8/60 v India, Karachi, 1982 pic.twitter.com/GLSDkJAuui
एक समय न्यूजीलैंड की टीम बिना विकेट खोए 50 रन बनाकर मजबूत स्थिति में नजर आ रही थी, फिर यासिर का ऐसा कहर आया कि न्यूजीलैंड की पूरी टीम 90 रन के स्कोर पर ही सिमट गई। बता दें कि न्यूजीलैंड ने पिछले हफ्ते अबू धाबी में चार रनों से पहला टेस्ट जीतने के बाद तीन मैचों की श्रृंखला में 1-0 से आगे है।
टेस्ट में पाकिस्तानी गेंदबाज के सर्वश्रेष्ठ आंकड़े:
1. अब्दुल कादीर, 9/56 बनाम इंग्लैंड, लाहौर, 1987
2. सरफराज नवाज, 9/86 बनाम ऑस्ट्रेलिया, मेलबोर्न, 1979
3. यासीर शाह, 8/41 बनाम न्यूज़ीलैंड, दुबई, 2018
4. इमरान खान, 8/58 बनाम श्रीलंका, लाहौर, 1982
5. इमरान खान, 8/60 बनाम भारत, कराची, 1982
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- पाकिस्तान न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज 2018 यासीर शाह यासीर शाह 8 विकेट दूसरा टेस्ट पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड Pakistan vs New Zealand Test Series 2018 PAK vs NZ Yasir Shah Yasir Shah 8 wickets Second Test PAK vs NZ 2nd test Pakistan vs New Zealand Yasir Shah record Pakistan vs New Zealand 2018 2nd test PAK vs NZ Test Series