PAK vs AFG: अफगानी क्रिकेटरों ने आसिफ अली को ICC से बैन करने की लगाई गुहार, कहा- 'उनका बर्ताव मूर्खता भरा'

PAK vs AFG: अफगानी क्रिकेटरों ने आसिफ अली को ICC से बैन करने की लगाई गुहार, कहा- उनका बर्ताव मूर्खता भरा
X
पाकिस्तान और अफगानिस्तान मैच के दौरान पाकिस्तानी बल्लेबाज आसिफ अली ने अफगानी तेज गेंदबाज फरीद अहमद मलिक पर हाथ उठा दिया। इसको लेकर आसिफ अली को बैन करने की मांग उठ रही है।

दुबई में बुधवार को पाकिस्तान और अफगानिस्तान (Pakistan and Afghanistan in Dubai) के बीच रोमांचक मैच हुआ। इस दौरान पाकिस्तानी बल्लेबाज (Pakistani batsman Asif Ali) आसिफ अली ने अफगानी तेज गेंदबाज फरीद अहमद मलिक पर हाथ उठा(Farid Ahmed Malik) दिया। ये सब उनके आउट होने के बाद हुआ। इसी कड़ी में अब क्रिकेट जगत सन्न हो गया है। अफगानिस्तान के कुछ क्रिकेटरों ने मांग की है कि आसिफ अली को (Asif Ali) आईसीसी बैन कर दे (ICC)।

पूर्व सीईओ शफीक स्टेनकजाई ने कहा

अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के पूर्व (Afghanistan Cricket Board CEO) सीईओ शफीक स्टेनकजाई ने आसिफ अली (immediate ban on Asif Ali)पर तुरंत बैन लगाने की मांग की। शफीक स्टेनेकजाई ने ट्वीट करते हुए लिखा कि आसिफ अली का बर्ताव मूर्खता भरा है और उन्हें तुरंत एशिया कप से बाहर कर देना चाहिए। यही नहीं उन्होंने लिखा कि एक गेंदबाज का हक है (Afghanistan captain Gulbadin)कि वो जश्न मनाए लेकिन आप किसी पर हाथ नहीं उठा सकते ये बिल्कुल भी नहीं होना चाहिए। इसके अलावा अफगानिस्तान के पूर्व कप्तान गुलबदीन नैब ने ट्विटर पर लिखा, 'आसिफ अली ने इस तरह की बेवकूफी मैदान पर दिखाई, उन्हें टूर्नामेंट के बाकी बचे मैचों से बैन कर देना चाहिए। किसी भी गेंदबाज को बल्लेबाज के आउट होने का जश्न मनाने का हक है, इसमें ऐसे लड़ाई करना सही नहीं (fight like this) है।

19वें ओवर में हुआ विवाद

बता दें आसिफ अली और फरीद अहमद (Asif Ali and Farid Ahmed) की झड़प पाकिस्तान की पारी के 19वें ओवर में (19th over of Pakistan's innings)हुई। फरीद अहमद की चौथी गेंद पर आसिफ अली ने छक्का जड़ा जिसकी अगली गेंद पर वो आउट हो गए। आसिफ को आउट होने के बाद फरीद अहमद ने उनके मुंह के सामने आक्रामक जश्न मनाया जिसे आसिफ अली सहन नहीं कर सके और उन्होंने इस गेंदबाज (Asif Ali) पर हाथ उठा दिया। इस दौरान अफगानी खिलाड़ी बीच-बचाव में आ गए और इस दौरान आसिफ अली ने गेंदबाज को मारने के लिए बैट भी (bowler) उठाया।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story