WWE सुपरस्टार की 39 वर्ष में मौत, समुद्र किनारे मिली लाश

WWE सुपरस्टार की 39 वर्ष में मौत, समुद्र किनारे मिली लाश
X
Gaspard Died : WWE सुपर स्टार द रॉक ने उनके साथ खीचीं हुई एक पुरानी फोटो शेयर करते हुए उनकी असमय मौत पर दुख प्रकट किया। द रॉक ने लिखा कि शेड ने पहले अपने 10 वर्षीय बेटे को बचाने को लेकर लाइफगार्ड से गुहार लगाई, खुद की परवाह किए बगैर यही होता है पिता का प्यार।

Gaspard Died : डब्ल्यू डब्ल्यू ई पूर्व सुपरस्टार (WWE Super Star) शेड गैस्पर्ड (Shad Gaspard) की असमय मौत से उनके साथी रेसलर दुखी है। WWE सुपर स्टार द रॉक (The Rock WWE) ने इस दुखद समय में शेड गैस्पर्ड के परिवार के प्रति संवेदना प्रकट की है। आपको बता दें कि शेड गैस्पर्ड की बॉडी लॉस एंजलिस (Los Angeles) स्थित बीच पर मिली थी, इसके बाद उनकी शिनाख्त हुई जिसके बाद ये बात सामने आई कि मृत व्यक्ति पूर्व WWE स्टार शेड गेस्पर्ड है।

खबर के मुताबिक गैस्पर्ड अपने बेटे और स्विम ग्रुप के साथ गए थे, वहीं उनके साथ ये हादसा हुआ। उनके बेटे को सुरक्षित बचा लिया गया, वहीं बचाव दल उन्हें बचाता इससे पहले वह तेज बहाव के साथ बह गए।

द रॉक ने प्रकट की संवेदना

WWE सुपर स्टार द रॉक ने उनके साथ खीचीं हुई एक पुरानी फोटो शेयर करते हुए उनकी असमय मौत पर दुख प्रकट किया। द रॉक ने लिखा कि शेड ने पहले अपने 10 वर्षीय बेटे को बचाने को लेकर लाइफगार्ड से गुहार लगाई, खुद की परवाह किए बगैर यही होता है पिता का प्यार। द रॉक ने लिखा मै इस दुख के समय में उनकी पत्नी और बेटे के साथ गहरी संवेदना प्रकट करता हूं।

Also Read- इंग्लैंड दौरे के लिए पाकिस्तान की तैयारी, 3 महीने अलग रहेगी टीम


WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story