Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

Video: सपना चौधरी के गाने पर नाचे पहलवान बजरंग Bajrang Punia, वीडियो हुआ वायरल

26 वर्षीय बजरंग पुनिया भारत के एक मशहूर पहलवान है। बजरंग पुनिया ने 2018 एशियाई खेलों में जापान के तकातनि को एक तरफा मुकाबले में शिकस्त दी थी, इसी के साथ पुनिया एशियाई खेलों में गोल्ड मेडल जीतने वाले भारत के 9वें पहलवान बन गए थे।

Video: सपना चौधरी के गाने पर नाचे पहलवान बजरंग Bajrang Punia, वीडियो हुआ वायरल
X

कोरोनावायरस के कारण देशभर में लॉकडाउन लगा हुआ है, देश में सभी तरह के खेल आयोजनों पर रोक लगी हुई है। खेल जगत के लोग जिन्हे टूर्नामेंट्स में हिस्सा लेने के लिए देश विदेश बहुत ट्रेवल करना पड़ता था, फिलहाल लॉकडाउन के चलते घरों में समय बिता रहे हैं। इसी लॉकडाउन में भारतीय पहलवार बजरंग पुनिया का वीडियो भी वायरल हुआ है।

वायरल वीडियो में बजरंग पुनिया हरियाणा की मशहूर डांसर गायिका सपना चौधरी के गाने पर जमकर थिरकते हुए नजर आ रहे हैं। बजरंग पुनिया सपना चौधरी के गाने 'चीज ला जवाब' पर नाच रहे हैं, यह वीडियो यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग के ऑफिसियल पेज से शेयर किया गया, जिसे बजरंग पुनिया ने रीट्वीट किया।

26 वर्षीय बजरंग पुनिया भारत के एक मशहूर पहलवान है। बजरंग पुनिया ने 2018 एशियाई खेलों में जापान के तकातनि को एक तरफा मुकाबले में शिकस्त दी थी, इसी के साथ पुनिया एशियाई खेलों में गोल्ड मेडल जीतने वाले भारत के 9वें पहलवान बन गए थे।

Also Read- Mithali Raj का फिटनेस चैलेंज, महिला क्रिकेटर Priya Punia ने किया पूरा


और पढ़ें
Next Story