World Wrestling Rankings 2019 : बजरंग पूनिया को पछाड़कर विश्व चैंपियनशिप के रजत पदक विजेता दीपक पूनिया बने वर्ल्ड नंबर-1
world wrestling Rankings 2019: वर्ल्ड चैम्पियनशिप के रजत पदक विजेता पहलवान दीपक पूनिया (Deepak Punia) 86 किग्रा वर्ग में कुश्ती की ताजा वर्ल्ड रैंकिंग (world wrestling Rankings 2019 में दिग्गज पहलवान बजरंग पूनिया (Bajrang Punia) को पछाड़कर पहले स्थान पर पहुंच गए। शुक्रवार को यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग (यूडब्ल्यूडब्ल्यू) द्वारा जारी लेटेस्ट रैंकिंग में बजरंग पूनिया ने 65 किग्रा वर्ग में शीर्ष रैंक गंवा दी।

world wrestling Rankings 2019 वर्ल्ड चैम्पियनशिप के रजत पदक विजेता पहलवान दीपक पूनिया (Deepak Punia) 86 किग्रा वर्ग में कुश्ती की ताजा वर्ल्ड रैंकिंग (world wrestling Rankings 2019 में दिग्गज पहलवान बजरंग पूनिया (Bajrang Punia) को पछाड़कर पहले स्थान पर पहुंच गए। शुक्रवार को यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग (यूडब्ल्यूडब्ल्यू) द्वारा जारी लेटेस्ट रैंकिंग में बजरंग पूनिया ने 65 किग्रा वर्ग में शीर्ष रैंक गंवा दी।
अपने पहले सीनियर विश्व चैम्पियनशिप में प्रतिस्पर्धा करते हुए टखने की चोट के बाद भी दीपक पूनिया रजत पदक जीतने में कामयाब रहे हालांकि उन्हें महान ईरानी पहलवान हसन यजदानी के खिलाफ फाइनल में हार का सामना करना पड़ा। 20 वर्षीय दीपक के अब 82 अंक हैं, जो विश्व चैंपियन यजदानी से चार अंक अधिक है।
इस साल दीपक ने यासर डोगू में रजत और एशियाई चैम्पियनशिप में कांस्य पदक व सासरी टूर्नामेंट में जीता था। जिसका उन्हें रैंकिंग में फायदा मिला। हालांकि विश्व चैम्पियनशिप में कांस्य पदक जीतने के बाद बजरंग पूनिया दूसरे स्थान पर पहुंच गए। 25 वर्षीय बजरंग के अब 63 अंक हैं जबकि नुर सुल्तान में स्वर्ण पदक जीतने वाले रूस के गद्दीमुराद राशिदोव 65 किलोग्राम वर्ग में नए विश्व नंबर एक खिलाड़ी हैं।
इस बीच महिलाओं की रैंकिंग में नूर सुल्तान में कांस्य जीतने के साथ ही ओलंपिक कोटा हासिल करने वाली महिला पहलवान विनेश फोगट पिछले सप्ताह के अपने शानदार प्रदर्शन के बाद चार स्थान की छलांग लगाते हुए 53 किग्रा वर्ग में दूसरे स्थान पर पहुंच गई हैं।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App