विश्व बॉक्सिंग चैम्पियनशिप के फाइनल में पहुंचकर अमित पंघाल ने रचा इतिहास, कैप्टन अभिमन्यु ने दी बधाई

विश्व बॉक्सिंग चैम्पियनशिप के फाइनल में पहुंचकर अमित पंघाल ने रचा इतिहास, कैप्टन अभिमन्यु ने दी बधाई
X
World Boxing Championships 2019: भारतीय स्टार मुक्केबाज अमित पंघाल (52 किग्रा) ने शुक्रवार को अंतिम चार के मुकाबले में कजाखस्तान के साकेन बिबोसिनोव को हराकर विश्व पुरूष मुक्केबाजी चैम्पियनशिप के फाइनल में पहुंचकर इतिहास रच दिया। अमित पंघाल की इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर हरियाणा के वित्तमंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने भी बधाई दी है।

World Boxing Championships 2019 भारतीय स्टार मुक्केबाज अमित पंघाल (52 किग्रा) ने शुक्रवार को अंतिम चार के मुकाबले में कजाखस्तान के साकेन बिबोसिनोव को हराकर विश्व पुरूष मुक्केबाजी चैम्पियनशिप के फाइनल में पहुंचकर इतिहास रच दिया। अमित पंघाल की इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर हरियाणा के वित्तमंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने भी बधाई दी है। कैप्टन अभिमन्यु ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि भारत के बेटे अमित पंघाल को विश्व बॉक्सिंग चैम्पियनशिप के फाइनल में पहुंचकर इतिहास रचने पर हार्दिक बधाई और फाइनल के लिए शुभकामनाएँ। पूरे देश की दुआएं आपके साथ हैं। हमें पूरा विश्वास है कि आप सोना जीतकर ही लौटेंगे।




बता दें कि दूसरी वरीयता प्राप्त खिलाड़ी अमित पंघाल ने इस मुकाबले को 3-2 से जीत कर फाइनल में पहुंचने वाले पहले भारतीय मुक्केबाज बन गए। अब फाइनल में उनका सामना शनिवार को उज्बेकिस्तान के शाखोबिदिन जोइरोव से होगा।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story