Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

World Boxing Championship 2019 Final : हार के जीतने वाले को ही बाजीगर कहते हैं, अमित पंघल ने रजत से रचा इतिहास

वर्ल्ड मुक्केबाज चैमपियनशिप 2019 में भारतीय मुक्केबाज अमित पंघल फाइनल में हार गए, जिसके बाद अमित को रजत पदक से संतोष करना पड़ा।

World Boxing Championship 2019 Final : हार के जीतने वाले को ही बाजीगर कहते हैं, अमित पंघल ने रजत से रचा इतिहास
X
World Boxing Championship 2019 Final Amit Panghal Win Silver Create History Capt Abhimanyu Congratulates

वर्ल्ड मुक्केबाज चैमपियनशिप 2019 में भारतीय मुक्केबाज अमित पंघल फाइनल में हार गए, जिसके बाद अमित को रजत पदक से संतोष करना पड़ा ।

बता दें कि उज़्बेकिस्तान के शाखोबिदीन जोइरोव ने अमित को 5-0 हराया है। गौरतलब है कि अमित पंघल ऐसे पहले भारतीय हैं जो विश्व मुककेबाज चैमपियनशिप के फाइनल मैच तक पहुंच।

अमित ने मैच हारकर भी इतिहास रच दिया है। अमित के इस प्रदर्शन पर देश उन्हें बधाई दे रहा है। हरियाणा के वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने उन्हें बधाई देते हुए ट्वीट किया कि वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में सिल्वर मैडल जीतने वाले पहले भारतीय मुक्केबाज बनने पर अमित को बधाई और शुभकामनाएँ. हमें आप पर गर्व है। आपका भविष्य उज्ज्वल हो।



गौरतलब है कि सब को उम्मीद थी कि वह भारत को इस टूर्नामेंट में पहला स्वर्ण दिलाएंगे।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story