Coronavirus : टेनिस सुंदरी को सेल्फ आइसोलेशन में सता रही है बॉयफ्रेंड की याद

Coronavirus : टेनिस सुंदरी को सेल्फ आइसोलेशन में सता रही है बॉयफ्रेंड की याद
X
Coronavirus : घर में अकेले समय बिता रही जिनी अपने यूजर्स की बात का भी जवाब देकर समय बिता रही है, उन्होंने पिछले कई ट्वीट किए जो उनके फैंस के जवाब के रूप में था। एक यूजर्स ने उनसे पूछा कि आप इस समय ट्रेनिंग कैसे कर पा रही हैं। इस पर जिनी ने जानकारी दी कि उनके घर में जिम बना हुआ है।

Coronavirus : कोरोना वायरस की वजह से पूरी दुनिया में कोहराम मचा हुआ है, चीन के वुहान से निकला ये वायरस अब तक हजारों लोगों की जान ले चुका है। कोरोना वायरस की वजह से बड़े बड़े सेलिब्रिटी अपने घरों में कैद हैं, और खुद को सेल्फ आइसोलेशन में रखा हुआ है। कनाडा की खूबसूरत टेनिस खिलाड़ी जिनी बोकार्ड भी अन्य प्लेयर्स की तरह ही खुद को सेल्फ आइसोलेशन में रखा हुआ है, इस वजह से जिनी सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव हो गई हैं।

जिनी का एक ट्वीट अभी सुर्खियों में आ गया है, इस ट्वीट में पता चल रहा है कि जिनी अपने बॉयफ्रेंड को कितना मिस कर रही हैं। जिनी ने लिखा अगर ऐसा शांति और अकेले बिताने वाला समय बॉयफ्रेंड के साथ मिल जाए तो मजा आ जाए।

कोरोना वायरस के कारण सेल्फ आइसोलेशन में हैं टेनिस खिलाड़ी

जिनी बोकार्ड का अफेयर पूर्व टेनिस महिला खिलाड़ी हना डेविस के भाई कोनोर से चल रहा है। जिनी बोकार्ड कोरोना वायरस की वजह से घर में ही रह रही हैं, इस वजह से उन्हें अपने बॉयफ्रेंड की अधिक याद आ रही है।

जिनी बोकार्ड ने इसके आलावा भी कई ट्वीट किए, एक ट्वीट में जिनी ने बताया कि उन्होंने सोफे पर बैठे ही पूरा दिन बिता दिया। जिनी कहती है कि अकेले समय बिताना बिलकुल भी आसान नहीं है।

घर में अकेले समय बिता रही जिनी अपने यूजर्स की बात का भी जवाब देकर समय बिता रही है, उन्होंने पिछले कई ट्वीट किए जो उनके फैंस के जवाब के रूप में था। एक यूजर्स ने उनसे पूछा कि आप इस समय ट्रेनिंग कैसे कर पा रही हैं। इस पर जिनी ने जानकारी दी कि उनके घर में जिम बना हुआ है, और वो ट्रेनिंग भी कर रही है जहां गिनती के ही लोग मौजूद है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story