बॉक्सर सरिता देवी ने कहा ओलिंपिक क्वालीफायर ट्रायल किया गया था फिक्स
बॉक्सर सरिता देवी ने आरोप लगाया है कि उनके और सिमरनजीत कौर के बीच ओलिंपिक क्वालीफायर ट्रायल का फाइनल बाउट फिक्स था। सरिता देवी ने बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष को पत्र लिखकर इसकी जानकारी दी।

बॉक्सर सरिता देवी ने आरोप लगाया है कि ओलिंपिक क्वालीफायर ट्रायल का फाइनल बाउट फिक्स था। सरिता देवी की माने तो शनिवार को हुए उनके और सिमरनजीत कौर के बीच मुकाबला फिक्स था। सरिता देवी ने बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ़ इंडिया के अध्यक्ष को पत्र लिखकर बताया कि उनके और सिमरनजीत कौर के बीच 60 KG में हुए मैच का फैसला अनुचित तरीके से किया गया है। बॉक्सिंग के ओलिंपिक क्वालीफायर ट्रायल में सिमरनजीत कौर ने सरिता देवी को 8-0 से हराया था।
Boxer Sarita Devi alleges fixing of final bout in Olympics Qualifiers trials
— ANI Digital (@ani_digital) December 30, 2019
Read @ANI story | https://t.co/P9MQG7JdwA pic.twitter.com/kOvA6tuGsF
सरिता देवी के मुताबिक बीएफआई के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर आरके सचेती, फॉरेन कोच राफेल छोटे लाल यादव उनके खिलाफ थे और फाइनल बाउट फिक्स किया था। सरिता देवी ने कहा मैं ये सब लम्बे समय से झेल रही हूं लेकिन अब नही, वक्त आ गया है कि मैं इसको लेकर बोलूं जो नाइंसाफी मेरे साथ और औरों के साथ हो रही है।
सरिता देवी का पूरा नाम लैशराम सरिता देवी है, सरिता मणिपुर राज्य की रहने वाली है। महिला बॉक्सर सरिता देवी को वर्ष 2009 में अर्जुन अवार्ड से सम्मानित किया गया था। विश्व चैम्पियनशिप में भी सरिता देवी स्वर्ण पदक जीत चुकी है। वर्ष 2006 में सरिता देवी ने विश्व चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता था। वहीँ एशियाई चैंपियनशिप में भी सरिता देवी पांच स्वर्ण पदक जीत चुकी है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App