Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

Premier League में कोरोना संक्रमित आंकड़ा बढ़ा, 2 और लोगों की रिपोर्ट आई पॉजिटिव

Premier Football League : इंग्लिश प्रीमियर लीग के फुटबॉल क्लब्स इसी हफ्ते से छोटे छोटे ग्रुप में अभ्यास करने लग जाएंगे। प्रीमियर लीग में अभी 92 मैच होने बाकी है, इंग्लिश प्रीमियर लीग के बाकी बचे मैच 12 या 19 जून से शुरू करने पर विचार चल रहा है।

रीयाल मैड्रिड ने बड़ी जीत से एटलेटिको पर दबाव बरकरार रखा
X
फुटबाॅल (प्रतीकात्मक फोटो)

Premier League Football : इंग्लैंड प्रीमियर लीग के आयोजन से पहले सावधानी बरतने के लिए सभी क्लब्स में शामिल खिलाड़ी और स्टाफ आदि लोगों की कोरोना जांच (Corona Testing) की जा रही है। जांच में अब दो अन्य लोगों की कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव (Corona Positive) आई है, इस तरह इस आयोजन से जुड़े अब तक 8 लोग कोरोना पॉजिटिव आ चुके हैं। इससे पहले 6 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, हालांकि ये कौन है और क्या इनमे कोई फुटबॉलर भी है, इसको लेकर अभी तक कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दी गई है।

7 दिनों तक रहना होगा आइसोलेशन में

आपको बता दें कि किन फुटबॉल क्लब्स (Football Clubs) में कितने व्यक्ति कोरोना संक्रमित है, इसकी जानकारी तब तक नहीं दी जाएगी जब तक सभी राउंड की जांच पूरी नहीं हो जाती। कोरोना पॉजिटिव पाए गए व्यक्तियों को 7 दिनों तक सेल्फ आइसोलेशन (Self Isolation Timing) में रहना होगा, इसके बाद जांच नेगेटिव आने के बाद ही वह अन्य लोगों के साथ जुड़ पाएंगे। 17 और 18 मई को हुई टेस्टिंग में 6 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए थे, जबकि दूसरे राउंड में 2 लोग कोरोना पॉजिटिव आए हैं।

Also Read - Video: विराट कोहली पर अनुष्का को आया गुस्सा, ट्रिप पर करने लगी नजर अंदाज - विराट ने सुनाया किस्सा

जून से शुरू होंगे प्रीमियर लीग के बचे हुए मैच

प्रीमियर लीग (Premier League) की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है, एक बार सभी रिपोर्ट्स हो जाए इसके बाद इसी हफ्ते से फुटबॉल क्लब छोटे छोटे ग्रुप में अभ्यास करने लग जाएंगे। प्रीमियर लीग में अभी 92 मैच होने बाकी है, इसकी शुरुआत जून के बीच में हो सकती है। जून के बीच से अंतर्राष्ट्रीय फ्लाइट भी शुरू हो जाएगी, इसकी पूरी संभावना है। इंग्लैंड प्रीमियर लीग के बाकी बचे मैच 12 या 19 जून से शुरू करने पर विचार चल रहा है।

और पढ़ें
Next Story