68वीं इंडिया पुलिस एथलेटिक चैंपियनशिप में पहुंचे खेलमंत्री किरेन रिजिजू, 5 दिनों तक चलेगी चैंपियनशिप

68वीं इंडिया पुलिस एथलेटिक चैंपियनशिप में पहुंचे खेलमंत्री किरेन रिजिजू, 5 दिनों तक चलेगी चैंपियनशिप
X
आज से शुरू हुई 68वीं इंडिया पुलिस एथलेटिक चैंपियनशिप में सेन्ट्रल आर्म्स फाॅर्स समेत प्रदेश के प्लेयर्स शामिल होने जा रहे हैं। इंडिया पुलिस एथलेटिक चैंपियनशिप का समापन समारोह 7 मार्च को आयोजित होगा।

आज 68वीं इंडिया पुलिस एथलेटिक चैंपियनशिप की शुरुआत हुई इसका उद्घाटन करने खेलमंत्री किरेन रिजिजू पहुंचे थे। ITBP BTC भानू, पंचकूला में आयोजित इस चैंपियनशिप में देशभर के कई राज्यों की पुलिस के 379 प्लेयर्स भाग ले रहे हैं। आज से शुरू हुई 68वीं इंडिया पुलिस एथलेटिक चैंपियनशिप में सेन्ट्रल आर्म्स फाॅर्स समेत प्रदेश के प्लेयर्स शामिल होने जा रहे हैं।

खेल मंत्री किरेन रिजिजू ने ट्विटर पर भी फोटो शेयर की इसमें उन्होंने जानकारी दी कि वो आज पंचकूला के भानू में इंडिया पुलिस एथलेटिक चैंपियनशिप में पहुंचे हैं। आपको बता दें कि 68वीं इंडिया पुलिस एथलेटिक चैंपियनशिप 5 दिनों तक चलेगी और इसका समापन समारोह 7 मार्च को आयोजित होगा। इंडियन पुलिस एथलेटिक्स चैंपियनशिप में खेल मंत्री किरेन रिजिजू के साथ हरियाणा प्रदेश के खेलमंत्री संदीप सिंह भी पहुंचे थे।

किरेन रिजिजू मोदी सरकार 2 में खेल मंत्री बनाए गए हैं। बतौर खेल मंत्री किरेन रिजिजू बड़े एक्टिव रहते हैं और भारत में होने वाली छोटी बड़ी लीग में शिरकत करते हैं। किरेन रिजिजू कल प्रो पंगा लीग में भी पहुंचे थे जहां उन्होंने बॉक्सर विजेंदर सिंह संग पंजा भी लड़ाया।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story