Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

Shooting World Cup 2019: मनु भाकर और सौरभ चौधरी की जोड़ी ने जीता गोल्ड, शूटिंग वर्ल्ड कप में टॉप पर रहा भारत

Shooting World Cup 2019: भारतीय निशानेबाज मनु भाकर (Manu Bhaker) और सौरभ चौधरी (Saurabh Chaudhary) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ब्राजील के रियो डि जेनेरियो में चल रहे आईएसएसएफ शूटिंग वर्ल्ड कप (Shooting World Cup 2019) में 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम इवेंट में गोल्ड मेडल अपने नाम किया। इन दो पदकों के साथ ही भारत ने आईएसएसएफ शूटिंग वर्ल्ड कप 2019 में टॉप पर रहते हुए शानदार अंदाज में अपने अभियान को समाप्त किया।

Shooting World Cup 2019: मनु भाकर और सौरभ चौधरी की जोड़ी ने जीता गोल्ड, शूटिंग वर्ल्ड कप में टॉप पर रहा भारत
X
Shooting World Cup 2019 Manu Bhaker Saurabh Chaudhary win gold as India finish on top

Shooting World Cup 2019 शूटिंग वर्ल्ड कप 2019 भारतीय निशानेबाज मनु भाकर (Manu Bhaker) और सौरभ चौधरी (Saurabh Chaudhary) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ब्राजील के रियो डि जेनेरियो में चल रहे आईएसएसएफ शूटिंग वर्ल्ड कप (Shooting World Cup 2019) में 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम इवेंट में गोल्ड मेडल अपने नाम किया।


इसी इवेंट में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए यशस्विनी देसवाल और अभिषेक वर्मा की जोड़ी ने रजत पदक जीता। इन दो पदकों के साथ ही भारत ने आईएसएसएफ शूटिंग वर्ल्ड कप 2019 में टॉप पर रहते हुए शानदार अंदाज में अपने अभियान को समाप्त किया।


भारत ने शूटिंग वर्ल्ड कप 2019 में कुल 9 पदक जीते, जिसमें 5 गोल्ड, 2 रजत और कांस्य पदक शामिल है। चीन एक गोल्ड समेत 7 पदक के साथ दूसरे जबकि कोरिया एक गोल्ड और एक रजत के साथ तीसरे नंबर पर रहा। बता दें कि निशानेबाज मनु भाकर और सौरभ चौधरी की जोड़ी का इस साल 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम इवेंट में चौथा गोल्ड मेडल है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story