Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

सानिया मिर्जा बनीं चैंपियन, होबार्ट इंटरनेशनल टूर्नामेंट में जोड़ी संग जीता फाइनल

सानिया मिर्जा ने होबार्ट इंटरनेशनल टूर्नामेंट के डबल फाइनल मुकाबले में जीत दर्ज की है। उन्होंने अपनी जोड़ीदार के साथ फाइनल मुकाबला 2-0 सेट से जीता है।

सानिया मिर्जा बनी चैंपियन, होबार्ट इंटरनेशनल टूर्नामेंट में जोड़ी संग जीता फाइनल
X
सानिया मिर्जा

भारत की स्टार महिला टेनिस खिलाडी सानिया मिर्जा ने टेनिस में वापसी के साथ ही दिखा दिया हैं कि वो कितनी बड़ी खिलाडी हैं। शनिवार को सानिया ने होबार्ट इंटरनेशनल के वुमन डबल के फाइनल में जीत दर्ज की है। होबार्ट इंटरनेशनल का फाइनल मुकाबला सानिया ने यूक्रेन की नाडिया के साथ मिलकर जीता है।

सानिया मिर्जा और नाडिया ने मिलकर फाइनल खिताब 2-0 से जीत लिया। सानिया मिर्जा और नाडिया के सामने फाइनल में चीन की जोड़ी झांग शुआई और पेंग शुआई सामने थी। दोनों ने मिलकर चीनी जोड़ी को 6-4, 6-4 से फाइनल मुकाबले में मात दी।

इससे पहले सानिया मिर्जा ने 2 साल बाद इंटरनेशनल टूर्नामेंट और टेनिस में वापसी की थी। अक्टूबर 2017 को सानिया मिर्जा ने अपना अंतिम टेनिस टूर्नामेंट खेला था। सानिया मिर्जा मां बनने के बाद टेनिस में वापसी कर रही है। सानिया मिर्जा की यह धमाकेदार भारत वासियों के लिए बेहद खास हैं क्योंकि सानिया मिर्जा ने जीत के साथ टेनिस में वापसी की है।

और पढ़ें
Next Story