साइना नेहवाल ने 2020 में जीत से किया आगाज, पीवी सिंधु भी जीती
मलेशिया मास्टर्स बैडमिंटन टूर्नामेंट में भारतीय महिला बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल और पीवी सिंधु ने जीत के साथ शुरुआत की है। सिंधु और नेहवाल के लिए यह 2020 वर्ष का पहला मुकाबला भी था।

इंडियन बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल ने 2020 में खेले गए अपने पहले मैच में 2-0 से जीत दर्ज की। साइना ने बेल्जियम की लियाने तान को मात देकर मलेशिया मास्टर्स के दूसरे राउंड में जगह बनाई है।
साइना नेहवाल के लिए साल 2019 बतौर बैडमिंटन खिलाड़ी कुछ ज्यादा खास रहा नहीं था। साइना का प्रदर्शन 2019 में कई बड़े टूर्नामेंट्स में पहले या दूसरे राउंड में ही हारकर बाहर हो गई थी। अब साइना के लिए 2020 का पहला मुकाबला अनुकूल रहा है और साइना ने इस मुकाबले में 2-0 सेट से जीत दर्ज की।
Saina off to a winning start!🚀@NSaina puts up a fine show as she defeated 🇧🇪's @liannetan20 2️⃣1️⃣-1️⃣5️⃣,2️⃣1️⃣-1️⃣7️⃣ in the R1 of #PeroduaMalaysiaMasters 2020.
— BAI Media (@BAI_Media) January 8, 2020
Good luck ahead champ!💪#IndiaontheRise #badminton #badmintonmalaysia pic.twitter.com/on6DxqNWsL
वहीं भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु भी रूस की इवजेनिया को 2-0 से हराकर मलेशिया मास्टर्स के दूसरे राउंड में पहुंच गई है। सिंधु ने रूसी खिलाड़ी को 21-15, 21-13 से हराया है।