19 दिनों में 5 गोल्ड मेडल जीतने वाली 'उड़न परी' हिमा दास को ऋषभ पंत ने दी बधाई

19 दिनों में 5 गोल्ड मेडल जीतने वाली उड़न परी हिमा दास को ऋषभ पंत ने दी बधाई
X
Hima Das 5th Gold: भारत की नई 'उड़न परी' हिमा दास (Hima Das) ने शनिवार को चेकगणराज्य में नोवे मेस्टो नाड मेटुजी ग्रां प्री में महिलाओं की 400 मीटर स्पर्धा में एक और गोल्ड जीतकर इतिहास रच दिया। पिछले 19 दिन के अंदर हिमा दास का यह पांचवां गोल्ड मेडल (Hima Das Won 5 Gold Medals) है। इस बीच भारतीय विकेट कीपर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने भी हिमा दास की इस सुनहरी सफलता पर बधाई दी है।

Hima Das Gold Medal (हिमा दास गोल्ड मेडल) भारत की नई 'उड़न परी' हिमा दास (Hima Das) ने शनिवार को चेकगणराज्य में नोवे मेस्टो नाड मेटुजी ग्रां प्री में महिलाओं की 400 मीटर स्पर्धा में एक और गोल्ड जीतकर इतिहास रच दिया। पिछले 19 दिन के अंदर हिमा दास का यह पांचवां गोल्ड मेडल (Hima Das Won 5 Gold Medals) है। इस उपलब्धि के बाद उन्हें राष्ट्रपति से लेकर प्रधानमंत्री तक ने बधाई दी है। इस बीच भारतीय विकेट कीपर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने भी हिमा दास की इस सुनहरी सफलता पर बधाई दी है। ऋषभ पंत ने ने ट्विटर पर लिखा है कि आप एक प्रेरणा हो हिमा दास। भारत की गोल्डेन गर्ल..सलाम बॉस।



प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति ने दी बधाई

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी हिमा दास को इस सुनहरी सफलता पर बधाई दी है। हिमा को बधाई देते हुए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ट्विटर पर लिखा कि तीन सप्ताह के भीतर पांचवां स्वर्ण पदक जीतने पर हिमा दास को बधाई। आप अद्भुत हैं। यही प्रदर्शन दोहराती रहें।



जबकि पीएम नरेंद्र मोदी ने बधाई देते हुए ट्विटर पर लिखा कि भारत को हिमा दास की पिछले कुछ दिनों की उपलब्धियों पर बहुत गर्व है। हर कोई इस बात से बहुत खुश है कि उन्होंने विभिन्न प्रतियोगिताओं में पांच पदक जीते। उनको बधाई और भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं।



19 दिन के अंदर हिमा दास का पांचवां गोल्ड

बता दें कि भारत की स्टार एथलीट हिमा दास इस महीने 19 दिन के अंदर पांच गोल्ड मेडल जीत चुकी है। इससे पहले हिमा ने 2 जुलाई को वर्ष की अपनी पहली रेस 200 मीटर रेस में गोल्ड जीता। 7 जुलाई को कुंटो एथलेटिक्स मीट में दूसरा, 13 जुलाई को चेक गणराज्य में ही 17 जुलाई को टाबोर ग्रां प्री में अलग-अलग स्पधार्ओं में तीसरा और चौथा गोल्ड जीता।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story