Badminton : पीवी सिंधु क्वार्टर फाइनल में हारकर बाहर, नेहवाल से उम्मीदें बरकरार

X
By - Haribhoomi |10 Jan 2020 8:40 AM IST
Badminton : भारतीय बैडमिंटन महिला खिलाड़ी पीवी सिंधु आज मलेशिया मास्टर्स का क्वार्टर फाइनल मुकाबला हारकर बाहर हो गई हैं। भारतीय महिला बैडमिंटन खिलाड़ी को ताइवान की यिंग ने 2-0 से शिकस्त दी।
Badminton : भारतीय महिला बैडमिंटन खिलाड़ी पी वी सिंधु आज हुए मलेशिया मास्टर्स के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में हारकर बाहर हो गई हैं। पी वी सिंधु को ताइवान की खिलाड़ी यिंग ताई ने 2-0 से मात दी। पीवी सिंधु पहले और दूसरे सेट में 16-21, 16-21 से हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई।
अब भारत की ओर से मलेशिया मास्टर्स में एकमात्र महिला खिलाड़ी साइना नेहवाल बची हुई है, वहीँ पुरुष चुनौती कल ही खत्म हो गई थी। साइना नेहवाल आज अपना क्वार्टर फाइनल मुकाबला स्पेन की मरीन से खेलेंगी।
P V Sindhu bows out of Malaysia Masters after losing 16-21 16-21 to Chinese Taipei's Tai Tzu Ying. #BWF #MalaysiaMasters #PVSindhu
— Press Trust of India (@PTI_News) January 10, 2020