Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

Pro Kabaddi 2019 Points Table: जयपुर को पछाड़कर ये टीम पहुंची प्रो कबड्डी 2019 पॉइंट्स टेबल में टॉप पर

Pro Kabaddi 2019 Points Table: दबंग दिल्ली के.सी. (Dabang Delhi K.C.) और यूपी योद्धा (U.P Yoddha) के बीच खेले गए 59वें मैच के बाद प्रो कबड्डी 2019 पॉइंट्स टेबल (Pro Kabaddi 2019 Points Table) में जयपुर पिंक पैंथर्स (Jaipur Pink Panthers) को पछाड़कर दबंग दिल्ली के.सी. (Dabang Delhi K.C) टॉप पर पहुंच गई है।

Pro Kabaddi 2019 Points Table: जयपुर को पछाड़कर ये टीम पहुंची प्रो कबड्डी 2019 पॉइंट्स टेबल में टॉप पर
X
Pro Kabaddi 2019 Points Table after Dabang Delhi K.C VS U.P Yoddha

Pro Kabaddi 2019 Points Table प्रो कबड्डी 2019 पॉइंट्स टेबल प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi) के सातवें सीजन यानि प्रो कबड्डी लीग 2019 (Pro Kabaddi 2019) की शुरुआत हो चुकी है, अब तक 59 मैच खेले जा चुके हैं। रविवार का मैच दबंग दिल्ली के.सी. (Dabang Delhi K.C.) और यूपी योद्धा (U.P Yoddha) के बीच खेला गया। जिसमें दबंग दिल्ली ने यूपी योद्धा को हरा दिया।


59 मैचों के बाद अगर प्रो कबड्डी 2019 पॉइंट्स टेबल (Pro Kabaddi 2019 Points Table) की बात करे तो जयपुर पिंक पैंथर्स (Jaipur Pink Panthers) को पछाड़कर दबंग दिल्ली के.सी. टॉप पर पहुंच गई है। दबंग दिल्ली के.सी. के 9 मैचों में 39 पॉइंट्स हैं, इन 9 मैचों में उन्होंने सात मैचों में जीत हासिल की है जबकि एक मैच में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है जबकि एक मैच टाई हुआ है। जयपुर पिंक पैंथर्स


11 मैचों में 37 पॉइंट्स के साथ दूसरे नंबर पर है, इन 11 मैचों में उन्होंने सात मैचों में जीत हासिल की है जबकि चार मैच में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। बंगाल वारियर्स 9 मैचों में 33 पॉइंट्स के साथ तीसरे नंबर पर है। इन 9 मैचों में उन्होंने पांच मैचों में जीत हासिल की है जबकि दो मैच में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है जबकि दो मैच टाई हुआ है। बेंगलुरु बुल्स 11 मैचों में 33 पॉइंट्स के साथ चौथे नंबर पर है।

बता दें कि तीन बार की प्रो कबड्डी चैम्पियन पटना पायरेट्स 10 मैचों में 18 पॉइंट्स के साथ सबसे नीचे यानि 12वें स्थान पर है। बेंगलुरु बुल्स के पवन कुमार सेहरावत 128 पॉइंट्स के साथ प्रो कबड्डी 2019 टोटल रेड पॉइंट्स की लिस्ट में पहले नंबर पर है जबकि जयपुर पिंक पैंथर्स के संदीप कुमार धुल 39 पॉइंट्स के साथ प्रो कबड्डी 2019 टोटल टेकल पॉइंट्स की लिस्ट में पहले नंबर पर है।


प्रो कबड्डी पॉइंट्स सिस्टम

प्रो कबड्डी 2019 के पॉइंट्स सिस्टम की बात करें तो जीतने वाली टीम को 5 पॉइंट्स मिलते हैं, टाई होने पर दोनों टीमों को 3-3 पॉइंट्स मिलते हैं जबकि 7 या उससे कम अंक से हारने वाली टीम को 1 पॉइंट्स मिलते हैं वहीँ 7 या उससे ज्यादा अंक से हारने वाली टीम को कोई पॉइंट्स नहीं मिलते हैं।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story