मानसी और प्रमोद ने भी पीवी सिंधु जैसा ही किया कारनामा लेकिन इन दोनों को कितना जानते हैं आप
रविवार को भारतीय बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु ने बैडमिंटन वर्ल्ड चैम्पियनशिप में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रच दिया। पूरा देश इस जीत का जश्न मन रहा था, लेकिन उस वक्त दो चैम्पियन प्रमोद भगत और मानसी जोशी की उपेक्षा भी हो रही थी।

रविवार को भारतीय बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु ने बैडमिंटन वर्ल्ड चैम्पियनशिप में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रच दिया। पूरा देश इस जीत का जश्न मन रहा था, लेकिन उस वक्त हमेशा की तरह ही एक और चैम्पियन की उपेक्षा भी हो रही थी। जी हां भारत की ही मानसी जोशी ने उसी चैम्पियनशिप में पैरा बैडमिंटन का विश्व खिताब जीता था। लेकिन इस ओर किसी का ध्यान नहीं गया।
भारत की मानसी जोशी ने बासेल में पैरा बैडमिंटन वर्ल्ड चैंपियनशिप के महिला सिंगल्स एसएल-3 फाइनल में ये खिताब जीता और वर्ल्ड बैडमिंटन चैंपियन बनी। बता दें कि मानसी जोशी ने 2011 में एक दुर्घटना में अपना एक पैर गंवा दिया था, लेकिन कभी ना हार मानने वाली मानसी जोशी ने पीछे मुड़कर नहीं देखा।
दिलचस्प बात यह है कि मानसी जोशी ने पैरा बैडमिंटन वर्ल्ड चैंपियनशिप के फाइनल में भारत की ही पारुल परमार को 21-12, 21-7 से हराकर यह खिताब जीता। बता दें कि पारुल परमार 3 बार पैरा बैडमिंटन वर्ल्ड चैंपियनशिप का खिताब जीत चुकी है।
वहीँ दूसरी ओर रविवार को ही भारत के पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी और वर्ल्ड के नम्बर 1 पैरा शटलर प्रमोद भगत ने फाइनल्स में इंग्लैंड के डेनियल बेथेल को हराकर मेन्स सिंगल्स के एसएल-3 पैरा बैडमिंटन वर्ल्ड चैंपियनशिप का खिताब जीता। इसके पहले प्रमोद भगत इसी कैटेगरी में मेन्स डबल्स में भी गोल्ड जीत चुके थे।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App