मैरी कॉम ने मैच के बाद निखत को किया अनदेखा, हाथ नहीं मिलाने पर हुईं दुखी
मैरी कॉम ने निखत जरीन को 9-1 से हारने के बाद निखत से हाथ नहीं मिलाया था। इस पर निखत जरीन ने कहा है कि मैरी कॉम जैसे सीनियर खिलाड़ियों को जूनियर खिलाडियों की भी इज्जत करनी चाहिए। मैरी कॉम के रवैये से मैं दुखी हूं।

बॉक्सर निखत जरीन मैरी कॉम के रवैये से दुखी और नाराज हैं। दरअसल आज मैरी कॉम और निखत जरीन के बीच वीमेन बॉक्सिंग ओलिंपिक ट्रायल्स के फाइनल में खेली थी। इस मुकाबले में मैरी कॉम ने निखत को चारों खाने चित कर 9-1 के बड़े अंतर से हराया था। लेकिन मैच खत्म होने के बाद मैरी कॉम ने निखत को अनदेखा किया और अपनी प्रतिद्वंदी खिलाड़ी निखत से हाथ तक नहीं मिलाया। इसके बाद मैरी कॉम के रवैये की चर्चा होने लगी। हैशटैग मैरी कॉम ट्विटर पर ट्रेंड करने लगा।
मैरी कॉम के इस रवैये पर निखत जरीन का बयान आया है। निखत ने कहा मेरे साथ उन्होंने (मैरी कॉम) जो व्यवहार किया मुझे अच्छा नहीं लगा। मैच का निर्णय होने के बाद मैं उनके पास गई क्योंकि मैं उन्हें गले लगाना चाहती थी लेकिन मैरी कॉम पीछे हो गईं। जूनियर खिलाड़ी हूं और मुझे लगता है कि सीनियर खिलाडियों को भी जूनियर की इज्जत करनी चाहिए। मैं इससे दुखी हुई हूं।
Nikhat Zareen: I did not like how she (Mary Kom) behaved with me, because when the decision was announced and I tried to hug her, she did not hug me back. Being a junior I expect from seniors that they respect juniors too, so I felt hurt. https://t.co/ebEfeEsk5H pic.twitter.com/RJOJuRmYyW
— ANI (@ANI) December 28, 2019
इससे पहले मैरी कॉम ने मैच जीतने के बाद कहा था- मै क्यों मिलाउ हाथ। अगर वो (निखत) चाहती कि कोई उनकी इज्जत करे, तो उनको भी दूसरों की इज्जत करनी चाहिए। मुझे इस तरह के लोग बिलकुल पसंद नहीं है। आपको अपने पॉइंट रिंग के अंदर साबित करने चाहिए ना कि रिंग के बाहर।
Mary Kom on not shaking hands with Nikhat Zareen after the bout: Why should I shake hands with her? If she want others to respect her then she should first respect others. I don't like people with such nature.Just prove your point inside the ring,not outside. https://t.co/TERXuRECMh pic.twitter.com/vwqSvSmgN3
— ANI (@ANI) December 28, 2019
आपको बता दें कि निखत जरीन ने 6 बार वर्ल्ड चैंपियन रह चुकी मैरी को सीधे ओलिंपिक में क्वालीफाई करने पर नाराजगी दिखाई थी। इसके बाद मैरी कॉम ने मैच खेलने का फैसला लिया था। निखत ने यह इच्छा भी जताई थी कि वह मैरी कॉम से मैच खेलना चाहती है। शायद मैरी कॉम के अंदर इस बात का गुस्सा होगा कि एक जूनियर खिलाड़ी ने उन्हें कैसे चुनौती दे दी।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App