मैरी कॉम ने फाइनल ट्रायल में निखत जरीन को 9-1 से हराया
वीमेन बॉक्सिंग ओलिंपिक ट्रायल्स के फाइनल मुकाबले में आज मैरी कॉम ने निखत जरीन को 9-1 के स्कोर से हराया। निखत ने मैरी कॉम को ओलिंपिक में डायरेक्ट एंट्री मिलने पर सवाल उठाया था और मैरी कॉम से मैच खेलने की इच्छा जाहिर की थी।

मैरी कॉम ने निखत जरीन को वीमेन बॉक्सिंग ओलिंपिक ट्रायल के फाइनल मुकाबले में बड़े अंतर से हराया। 6 बार वर्ल्ड चैंपियन रह चुकी मैरी कॉम ने निखत जरीन को 9-1 से हराया। इससे पहले कल मैरी कॉम और निखत जरीन दोनों मुकाबले जीतकर फाइनल में पहुंची थी। मुकाबले में हारी निखत जरीन ने मैरी कॉम से मुकाबले की इच्छा जाहिर की थी।
Mary Kom defeats Nikhat Zareen 9-1 in 51-kg category finals of the women's boxing trials for Olympics 2020 qualifiers. (file pics) pic.twitter.com/wzOeLSmHaK
— ANI (@ANI) December 28, 2019
मैरी कॉम ने मैच जीतने के बाद निखत जरीन से हाथ भी नहीं मिलाया। मैरी कॉम ने मैच के बाद कहा - अगर कोई अपनी इज्जत चाहता है तो उसे दूसरों की इज्जत करनी चाहिए। मुझे इस तरह के लोग बिलकुल भी पसंद नहीं है। इसके बाद मैरी कॉम ने कहा आप अपने पॉइंट रिंग के अंदर दिखाओ ना कि बाहर।
अब यह तय हो गया है कि मैरी कॉम अगले वर्ष फरवरी में होने वाली बॉक्सिंग ओलिंपिक क्वालीफ़ायर में जाएगी। अगले वर्ष टोक्यो ओलिंपिक क्वालीफ़ायर चीन में आयोजित होंगे।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App