केंद्रीय विद्यालय संघठन द्वारा आयोजित 65वे नेशनल स्कूल गेम्स का समापन, किरेन रिजिजू ने दिए अवार्ड
केंद्रीय विद्यालय संघठन ने दिल्ली के आर के खन्ना स्टेडियम में 65वा नेशनल स्कूल गेम्स टेनिस का आयोजन किया था। आज इस इवेंट का अंतिम दिन था। आज इस इवेंट में देश के खेल मंत्री किरेन रिजिजू भी मौजूद रहे।

केंद्रीय विद्यालय संघठन ने 5 दिनों का अंडर-19 65वां टेनिस नेशनल स्कूल गेम्स का आयोजन किया था जिसका आज अंतिम दिन था। आज आखिरी दिन इसमें खेल मंत्री किरेन रिजिजू ने शिरकत की।
किरेन रिजिजू ने इस इवेंट में सिंगल केटेगरी और युगल केटेगरी में विजेताओं को ट्रॉफी दी। इस इवेंट का आयोजन आरके खन्ना स्टेडियम, नई दिल्ली में किया गया था। इससे पहले 24 तारीख यानी मंगलवार को मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल ने इवेंट के पहले दिन मौजूद रहे।
The five day long Tennis event (U-19, Boys/Girls) of 65th National School Games (SGFI) culminated in a cultural evening during a formal closing ceremony in the gracious presence of Hon'ble Union Minister for @YASMinistry Sh. @KirenRijiju at RK Khanna Stadium (DLTA). pic.twitter.com/RkCfNnbvHb
— Kendriya Vidyalaya Sangathan (@KVS_HQ) December 28, 2019
इस इवेंट के दौरान देशभर से आए बच्चों ने रंगराम कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए, इसमें फिट इंडिया मूवमेंट, स्वछता के संदेश को बच्चों ने अपनी परफॉर्मन्स में शामिल किया। इस इवेंट में 23 प्रदेशों से 232 टेनिस खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। इसमें 119 लड़के और 113 लड़कियां खिलाड़ी शामिल रही।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App