आईपीएल 2020 की डेट हो सकती है जल्द तय, बीसीसीआई ने जारी किया बयान

आईपीएल 2020 की डेट हो सकती है जल्द तय, बीसीसीआई ने जारी किया बयान
X
आईपीएल 2020 की डेट जल्द निर्धारित की जा सकती है। अभी तक आईपीएल को रद्द करने का फैसला नहीं किया गया है। बीसीसीआई कोरोना वायरस के हालात के आधार पर फैसला लेगा।

आईपीएल 2020 का आयोजन को लेकर अभी तक कोई फैसला नहीं हुआ है। कोरोना वायरस के मामले कम होने के बाद बीसीसीआई आयोजन को लेकर फैसला करेगा। यदि 14 अप्रैल तक कोरोना वायरस की स्थिति काबू में होगी तो आईपीएल का आयोजन होगा।

भारत में आईपीएल का आयोजन 29 मार्च से होना था। लेकिन कोरोना वायरस के चलते इसे फिलहाल टाल दिया गया है। हालांकि अभी भी आईपीएल के आयोजन को लेकर संभावनाएं बरकरार हैं। इसके कारण बीसीसीआई भी कोई भी फैसला लेने से बच रहा है। बीसीसीआई के सूत्रों के मुताबिक आईपीएल पर अभी कोई फैसला नहीं हुआ है। बीसीसीआई अभी हालात सुधरने का इंतजार करेगा। इसके बाद आईपीएल के आयोजन को लेकर फैसला लेगा। सूत्रों के मुताबिक हालात यदि 15 अप्रैल तक सुधर जाते हैं तो जल्द नई डेट तय की जाएगी।

15 अप्रैल को ले सकता है फैसला

बीसीसीआई, आईपीएल 2020 की डेट को लेकर 15 अप्रैल को फैसला ले सकता है। बीसीसीआई सूत्रों के मुताबिक कोरोना वायरस के अनियंत्रत्रित होने पर इस साल इसे रद्द किया जाएगा। यदि 15 अप्रैल तक हालात ठीक हो जाते हैं और लॉकडाउन हट जाता है तो जुलाई में आईपीएल 2020 की शुरुआत हो सकती है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story