जब चोट से उबरकर साई प्रणीत ने की थी शानदार वापसी

जब चोट से उबरकर साई प्रणीत ने की थी शानदार वापसी
X
World Badminton Championship: भारतीय बैडमिंटन स्टार बी साई प्रणीत (B Sai Praneeth) ने शुक्रवार को बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड चैंपियनशिप (World Badminton Championship) के सेमीफाइनल में पहुंचकर 36 साल बाद पदक जीतने का रिकॉर्ड अपने नाम किया। हालांकि एक समय ऐसा भी आया था जब साई प्रणीत को चोटों से जूझना पड़ा था। लेकिन इसके बाद उन्होंने शानदार वापसी की।

World Badminton Championship बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड बैडमिंटन चैंपियनशिप भारतीय बैडमिंटन स्टार बी साई प्रणीत (B Sai Praneeth) ने शुक्रवार को बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड चैंपियनशिप (World Badminton Championship) के सेमीफाइनल में पहुंचकर 36 साल बाद पदक जीतने का रिकॉर्ड अपने नाम किया। 1983 के बाद दिग्गज बैडमिंटन खिलाड़ी प्रकाश पादुकोण के बाद साई प्रणीत वर्ल्ड चैंपियनशिप में पुरुष एकल में पदक जीतने वाले पहले खिलाड़ी हैं।


हालांकि एक समय ऐसा भी आया था जब साई प्रणीत को चोटों से जूझना पड़ा था। उस समय उनकी रैंक भी गिरने लगी। वह दूसरे राउंड में इंडिया ओपन में हार गए और मलेशियाई ओपन भी नहीं जीत सके। हालांकि साई प्रणीत मजबूत होकर लौटे और 2016 के ऑल इंग्लैंड सुपर सीरीज प्रीमियर में उन्होंने पहले दौर में दूसरे वरीय ली चोंग वेई (Lee Chong Wei) को 24-22, 22-20 से हराया।


जुलाई 2016 में उन्होंने पुरुष एकल वर्ग में दक्षिण कोरिया के ली ह्यून-इल (Lee Hyun-il) को 21-12, 21-10 से हराकर कनाडा ओपन ग्रां प्री जीतकर अपना बड़ा ब्रेक प्राप्त किया। अप्रैल 2017 में उन्होंने श्रीकांत किदांबी को हराकर सिंगापुर ओपन सुपर सीरीज जीती। इसके साथ ही वह साइना नेहवाल, पी.वी. सिंधु और किदांबी के बाद सुपरसीरीज का खिताब जीतने वाले चौथे भारतीय बने। जून 2017 में उन्होंने 72 मिनट तक चले रोमांचक मुकाबले में इंडोनेशिया के जॉनाटन क्रिस्टी (Jonatan Christie) को हराकर थाईलैंड ओपन ग्रां प्री गोल्ड बैडमिंटन खिताब जीता।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story