15 दिन में चार गोल्ड मेडल जीतने वाली हिमा दास को कितना जानते हैं आप

15 दिन में चार गोल्ड मेडल जीतने वाली हिमा दास को कितना जानते हैं आप
X
Hima Das Biography: ढींग एक्सप्रेस (Dhing Express) के नाम से मशहूर भारत की स्टार एथलीट हिमा दास (Hima Das) ने पिछले 15 दिनों में अपना चौथा गोल्ड मेडल जीतकर तहलका मचा दिया। इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको एथलीट हिमा दास की जिंदगी (Hima Das Biography) से जुड़ी कुछ रोचक बातें बताने जा रहे हैं।

Hima Das Biography (हिमा दास बायोग्राफी) ढींग एक्सप्रेस (Dhing Express) के नाम से मशहूर भारत की स्टार एथलीट हिमा दास (Hima Das) ने पिछले 15 दिनों में अपना चौथा गोल्ड मेडल जीतकर तहलका मचा दिया। हिमा ने चेक गणराज्य में हुए टाबोर एथलेटिक्स टूर्नामेंट में महिलाओं की 200 मीटर रेस एक और गोल्ड मेडल जीता।

2 जुलाई के बाद से हिमा का यूरोप में हुए टूर्नामेंट में यह चौथा गोल्ड है। भारत की इस 'उड़नपरी' के बारे में आप बहुत कम जानते होंगे। इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको एथलीट हिमा दास की जिंदगी (Hima Das Biography) से जुड़ी कुछ रोचक बातें बताने जा रहे हैं।


हिमा दास का शुरूआती जीवन (Hima Das Biography)

भारत की स्टार एथलीट हिमा दास का जन्म असम राज्य के ढिंग शहर के पास कंधुलिमारी गाँव में रोनजीत और जोनाली दास के यहां हुआ था। उसके माता-पिता पेशे से किसान हैं।हिमा दास ने धींग पब्लिक हाई स्कूल से पढाई की है और शुरू में फुटबॉल खेलने में उनकी दिलचस्पी थी।


वह अपने स्कूल में लड़कों के साथ फुटबॉल खेलती थी और हमेशा से ही फुटबॉल में अपना करियर बनाना चाहती थी। हालांकि उसे भारत में महिला फुटबॉल में अपने लिए कोई संभावना नहीं नजर आई। बाद में एक स्कूल शिक्षक शमशुल होके की सलाह पर उसने एथलीट बनने का फैसला किया और फिर उसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।हिमा दास ने मई 2019 में 12वीं की परीक्षा पास की है।

हिमा दास का करियर और उपलब्धि (Hima Das Biography)

अप्रैल 2018 में हिमा दास ने गोल्ड कोस्ट, ऑस्ट्रेलिया में 2018 राष्ट्रमंडल खेलों में 400 मीटर और 4 × 400 मीटर रिले में भाग लिया। 400 मीटर की रेस में हिमा दास फाइनल में पहुंची और उन्होंने 51.32 सेकंड का समय लेते हुए छठा स्थान हासिल किया। हालांकि वह गोल्ड मेडल जीतने से महज 1.17 सेकंड पीछे रह गई।


12 जुलाई 2018 को हिमा दास फ़िनलैंड में आयोजित विश्व अंडर-20 चैंपियनशिप 2018 में 400 मीटर का फ़ाइनल जीता और 51.46 सेकंड का समय लेते हुए गोल्ड जीता और एक अंतर्राष्ट्रीय ट्रैक इवेंट में स्वर्ण पदक जीतने वाली वह पहली भारतीय धावक बन बन गई। 25 सितंबर 2018 को भारत के राष्ट्रपति द्वारा हिमा दास को अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित लिया।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story