19 दिनों में 5 गोल्ड मेडल जीतने वाली हिमा दास ने पीएम मोदी से किया ये वादा

19 दिनों में 5 गोल्ड मेडल जीतने वाली हिमा दास ने पीएम मोदी से किया ये वादा
X
Hima Das 5th Gold Medal: 19 दिनों में 5 गोल्ड मेडल जीतने वाली भारत की नई 'उड़न परी' हिमा दास (Hima Das) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) को भरोसा दिलाया है कि वह कड़ी मेहनत करती रहेंगी और देश के लिए और पदक लाएंगी।

Hima Das Gold Medal (हिमा दास गोल्ड मेडल) 19 दिनों में 5 गोल्ड मेडल जीतने वाली भारत की नई 'उड़न परी' हिमा दास (Hima Das) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) को भरोसा दिलाया है कि वह कड़ी मेहनत करती रहेंगी और देश के लिए और पदक लाएंगी।

रविवार (21 जुलाई) को पीएम मोदी ने ट्विटर पर हिमा दास बधाई देते हुए लिखा था कि भारत को हिमा दास की पिछले कुछ दिनों की उपलब्धियों पर बहुत गर्व है। हर कोई इस बात से बहुत खुश है कि उन्होंने विभिन्न प्रतियोगिताओं में पांच पदक जीते। उनको बधाई और भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं।


इस पर हिमा दास ने जवाब देते हुए ट्विटर पर लिखा कि आपकी शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद नरेंद्र मोदी सर। मैं कड़ी मेहनत करता रहूंगी और अपने देश के लिए और पदक लाऊंगी। इससे पहले राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद, महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर और कई दिग्गज हस्तियों ने 19 साल की उम्र में यूरोप में 19 दिनों के भीतर 5 गोल्ड मेडल जीतने पर हिमा दास को बधाई दी।



सचिन सर का फोन आना सपने सच होने जैसा

'ढिंग एक्सप्रेस' (Dhing Express) के नाम से मशहूर हिमा दास ने खुलासा किया कि उसे रविवार शाम को सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने फोन कर बधाई दी। हिमा दास ने ट्वीट करते हुए लिखा कि आज की शाम मेरे लिए एक सपने का सच होने जैसा था, मुझे क्रिकेट के भगवान और मेरे प्रेरणा सचिन तेंदुलकर सर का फोन आया। उन्होंने लिखा कि आपकी शुभकामनाओं और प्रेरणादायक शब्दों के लिए धन्यवाद सर। मैं आपके मिशन के लिए कोई कसर नहीं छोड़ूंगी।



भारत की नई 'उड़न परी' हिमा दास के 5 गोल्ड

बता दें कि भारत की स्टार एथलीट हिमा दास ने 20 जुलाई को चेक गणराज्य में इस महीने कामहीने का पांचवा गोल्ड मेडल जीता जहां उसने नोवे मेस्टो नाड मेटुजी ग्रां प्री में महिलाओं की 400 मीटर स्पर्धा में गोल्ड जीतने के लिए 52.09 सेकंड का समय लिया। इस महीने 19 दिन के अंदर हिमा का यह पांचवां गोल्ड मेडल है।

इससे पहले उन्होंने 17 जुलाई को टाबोर एथलेटिक्स मीट में 200 मीटर में अपना चौथा गोल्ड जीता। जबकि इससे पहले 13 जुलाई को उसने चेक गणराज्य में 200 मीटर में तीसरा और 8 जुलाई को पोलैंड में अपना दूसरा गोल्ड जीता। हिमा ने 2 जुलाई को वर्ष की अपनी पहली रेस 200 मीटर रेस में गोल्ड जीता। बतातें चलें कि 2 जुलाई को हिमा दास ने इस साल का पहला गोल्ड जीता था।



और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story