Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

कश्मीर में फुटबॉल मैच देखने उमड़ी भीड़, 370 हटने के बाद पहला बड़ा मैच

रियल कश्मीर ने चेन्नई एफसी को 2-1 से मात दी। कश्मीर घाटी में धारा 370 हटने के बाद हुए पहले फुटबाल मैच को देखने भरी संख्या में दर्शक पहुंचे थे।

कश्मीर में हुए फुटबॉल मैच में उमड़ी भीड़, 370 हटने के बाद पहला बड़ा मैच
X
Heavy Crowd In Football Match In Kashmir

आई लीग में कल चेन्नई और रियल कश्मीर फुटबॉल टीम का मुकाबला हुआ। इस मुकाबले में रियल कश्मीर ने चेन्नई को 2-1 से मात दी। इस मैच की ख़ास बात यह थी कि यह कश्मीर में हो रहा था जो धारा 370 हटने के बाद पहला कोई बड़ा मैच था। मैच मेँ उम्मीद के मुताबिक भारी संख्या में दर्शक मैच देखने आए। दर्शकों ने खिलाडियों का खूब गर्मजोशी से उत्साह बढ़ाया। मैच देखने आए दर्शकों का उत्साह उस समय दोगुना हो गया जब रियल कश्मीर ने मैच 2-1 से जीत लिया। मैच TRF Turf Ground पर खेला गया जो कश्मीर में स्थित है।


रियल कश्मीर की ओर से पहला गोल Danish ने 22वे मिनट मेँ और दूसरा गोल Armand ने 27वे मिनट में किया। जबकि चेन्नई की टीम में एकमात्र गोल सैयद सुहैल ने 48वे मिनट में किया।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story