हरियाणा गर्ल ने नेशनल डांस स्पोर्ट्स चैंपियनशिप में जीता गोल्ड, 10वीं की छात्रा है साहिरा
हरियाणा की साहिरा जैन ने नेशनल डांस स्पोर्ट्स चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता है। साहिरा जैन 10वीं क्लास में पढ़ती हैं। भविष्य में UPSE का एग्जाम क्लियर करना चाहती है।

X
HaribhoomiCreated On: 3 Jan 2020 6:47 AM GMT
हरियाणा की साहिरा जैन ने 11वे नेशनल डांस स्पोर्ट्स चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता है। 10वीं कक्षा में पढ़ने वाली साहिरा जैन ने चैंपियनशिप में लैटिन डांस पर प्रस्तुति दी थी। साहिरा जैन ने कई प्रदेश से आई प्रतिभागियों को हराकर चैंपियनशिप का टाइटल अपने नाम किया है। साहिरा जैन ने जीत के बाद अपने परिवार और टीचर्स का धन्यवाद किया।
साहिरा जैन ने बताया कि उन्होंने जो डांस परफॉरमेंस दी वह लैटिन अमेरिका और स्पेन से उत्पन्न हुई है। यह सामान्य डांस और बॉलीवुड में किए जाने वाले डांस से अलग फॉर्म है। माहिरा ने जीत का श्रेय अपने माता-पिता और टीचर्स को दिया और इनका सपोर्ट सदैव मेरे साथ रहा है। साहिरा अभी 10th क्लास में पढ़ती है। आगे UPSE का पेपर क्लियर करना चाहती है।
Next Story