Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

Haryana Assembly Election 2019 : हरियाणा के रण में लड़ेंगे ये तीन खिलाड़ी, जानें किसे मिला कहां से टिकट

Haryana Assembly Election 2019: हरियाणा विधानसभा चुनाव (Haryana Assembly Election 2019 ) 2019 को लेकर भाजपा ने प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है। भाजपा की तरफ से सोमवार को जारी की गई 78 प्रत्याशियों की लिस्ट में कई खिलाड़ियों के नाम भी शामिल है। भाजपा द्वारा जारी प्रत्याशियों की पहली लिस्ट में पहलवान योगेश्वर दत्त, पूर्व हॉकी कप्तान संदीप सिंह और महिला पहलवान बबीता फोगाट का नाम शामिल है।

Haryana Assembly Election 2019: हरियाणा के रण में लड़ेंगे ये तीन खिलाड़ी, जानें किसे मिला कहां से टिकट
X
Haryana Assembly Election 2019 Yogeshwar Dutt Babita Phogat Sandeep Singh

Haryana Assembly Election 2019 हरियाणा विधानसभा चुनाव (Haryana Assembly Election 2019 ) 2019 को लेकर भाजपा ने प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है। भाजपा की तरफ से सोमवार को जारी की गई 78 प्रत्याशियों की लिस्ट में कई खिलाड़ियों के नाम भी शामिल है। भाजपा द्वारा जारी प्रत्याशियों की पहली लिस्ट में पहलवान योगेश्वर दत्त, पूर्व हॉकी कप्तान संदीप सिंह और महिला पहलवान बबीता फोगाट का नाम शामिल है।



हरियाणा विधानसभा चुनाव (Haryana Assembly Election) 2019 में पहलवान योगेश्वर दत्त बड़ौदा विधानसभा से, पूर्व हॉकी खिलाड़ी संदीप सिंह पिहोवा से और पहलवान बबीता फोगाट दादरी से चुनाव लड़ेगी। बता दें कि हाल ही में पहलवान योगेश्वर दत्त और पूर्व हॉकी कप्तान संदीप सिंह भाजपा में शामिल हुए थे जबकि बबीता फोगाट इससे पहले अपने पिता के साथ बीजेपी में शामिल हुई थी।


बता दें कि योगेश्वर दत्त ने लंदन (2012) ओलपिंक में 60 किलोग्राम भारवर्ग फ्रीस्टाइल रेसलिंग में कांस्य पदक जीता था। इसके अलावे वे 2014 इंचियोन एशियन गेम्स, 2010 दिल्ली कॉमनवेल्थ गेम्स और 2014 ग्लास्गो कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल जीत चुके हैं। वहीँ पूर्व हॉकी कप्तान संदीप सिंह की गिनती भारत के टॉप हॉकी खिलाड़ियों में होती है। वे 2009 से 2010 तक टीम के कप्तान थे। संदीप को 2010 में अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था।

भारत की टॉप महिला पहलवानों में से एक बबीता फोगाट साल 2014 के ग्लास्गो और साल 2018 के गोल्ड कोस्ट कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल जीत चुकी हैं। फोगाट बहनों पर दंगल फिल्म भी बन चुकी है। इस फिल्म में आमिर खान ने बबीता फोगाट के पिता महावीर फोगाट की भूमिका निभाई थी।

Haryana BJP Candidates List








और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story