Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

39 वर्षीय फुटबॉलर क्रिस बार्कर की असमय मौत, सदमे में फुटबॉल जगत

39 वर्षीय फुटबॉलर क्रिस बार्कर की मौत से फुटबॉल जगत सदमे में हैं। उनके पूर्व क्लब कार्डिफ सिटी एफसी ने ट्वीट कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।

39 वर्षीय फुटबॉलर क्रिस बार्कर की मौत से सदमे में फुटबॉल जगत
X
फुटबॉलर क्रिस बार्कर की मौत

कार्डिफ एफसी और बार्न्सले के पूर्व खिलाडी क्रिस बार्कर की असमय मौत से फुटबॉल जगत सदमे में हैं। क्रिस बार्कर सिर्फ 39 वर्ष के थे। बार्कर फारेस्ट ग्रीन फुटबॉल क्लब में बतौर कोच की भूमिका में कार्य कर रहे थे। क्लब ने लिखा हम क्रिस बार्कर की मौत की खबर से सदमे में है, हम दुःख की घडी में क्रिस के परिवार के साथ है। वहीँ उनके पूर्व क्लब कार्डिफ एफसी ने भी ट्वीट कर क्रिस बार्कर की मौत पर दुःख जताया।

इंग्लैंड के शेफ़ील्ड में जन्मे क्रिस बार्कर साउथेंड, एल्डरशॉट टाउन जैसे क्लब के साथ खेल चुके हैं। क्रिस बार्कर 2004-2005 में कार्डिफ सिटी प्लेयर ऑफ़ द ईयर का ख़िताब भी जीत चुके हैं। वहीँ 2010-2011 में साउथेंड यूनाइटेड प्लेयर ऑफ़ द ईयर का ख़िताब भी जीत चुके हैं। उनकी असमय मृत्यु से पूरे फुटबॉल जगत में दुःख का माहौल है। कार्डिफ सिटी एफसी ने भी क्रिस की मौत पर भावुक पोस्ट किया।

और पढ़ें
Next Story