Video: Virat Kohli के बाद Cristiano Ronaldo ने भी पार्टनर से कटवाए बाल
Cristiano Ronaldo Girlfriend Georgina : भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने भी पत्नी अनुष्का शर्मा से बाल कटवाए थे (Virat Kohli Hairstyle Latest 2020), जिसका वीडियो उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर शेयर किया था। अब फुटबॉल क्रिस्टिआनो रोनाल्डो ने भी ऐसा ही एक वीडियो शेयर किया है, इस वीडियो में क्रिस्टियन रोनाल्डो की गर्लफ्रेंड जॉर्जिना रोड्रिगेज उनको बाल काट रही है।

पुर्तगाल के स्टार फुटबॉल खिलाड़ी क्रिस्टिआनो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo Portugal) भी इन दिनों सारा समय अपने घर पर ही बिता रहे हैं, वजह है कोरोना वायरस के कारण लगा लॉकडाउन (Lockdown)। क्रिस्टिआनो रोनाल्डो कोरोना के कारण फैलते संक्रमण (Coronavirus Spreading) को रोकने के लिए अपने प्रशंसकों से घर पर ही रुकने को लेकर कई बार गुहार लगा चुके हैं।
क्रिस्टिआनो रोनाल्डो ने पुर्तगाल सरकार को कोरोना से लड़ने को लेकर आर्थिक मदद भी दी है। अब क्रिस्टिआनो रोनाल्डो ने सोशल मीडिया पर एक अन्य वीडियो शेयर कर लोगों से घरों पर रुकने की अपील की है, वीडियो में क्रिस्टिआनो रोनाल्डो पार्टनर जार्जिना रोड्रिगेज (Ronaldo Girlfriend Georgina Rodriguez) से बाल कटवाते नजर आ रहे हैं। क्रिस्टिआनो रोनाल्डो ने इस पर कैप्शन दिया "स्टे होम कीप स्टाइलिश"।
Stay home and keep stylish 💇🏽♂️👩❤️💋👨 #stayhomestaysafe pic.twitter.com/SkPiUwzCxn
— Cristiano Ronaldo (@Cristiano) April 4, 2020
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा (Virat Kohli And Anushka Sharma)
इससे पहले भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने भी पत्नी अनुष्का शर्मा से बाल कटवाए थे (Virat Kohli Hairstyle Latest 2020), जिसका वीडियो उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर शेयर किया था। विराट कोहली और अनुष्का शर्मा भी लॉकडाउन के चलते अपने घर पर ही है। भारत में भी कोरोनावायरस (Coronavirus In India) के मामलें तेजी से बढ़ रहे हैं जो इस समय चिंता का विषय बना हुआ है।