फुटबॉल मैच से पहले हुआ बड़ा हादसा, पूर्व भारतीय फुटबॉल कप्तान वहीं थे मौजूद
केरल के पल्लकड़ में खेले गए चैरिटी मैच से पहले एक बड़ा हादसा हो गया। स्टेडियम में बनी एक अस्थाई गैलरी अचानक से ढह गई जिससे उसपर बैठे लोग घायल हो गए। इस मैच में पूर्व फुटबॉलर आई विजयन और पूर्व कप्तान बाइचुंग भूटिया भी मौजूद थे।

केरल पल्लकड़ में फुटबॉल मैच चालू होने वाला था, मैच में पूर्व भारतीय कप्तान बाइचुंग भूटिया और दिग्गज खिलाड़ी आई विजयन भी मौजूद थे। तभी एक ऐसा हादसा हो गया जिसमे 50 से ज्यादा लोग घायल हो गए। दरअसल मैच शुरू होने ही वाला था कि उससे पहले स्टेडियम की एक अस्थाई गैलरी अचानक से नीचे गिर गई।
गैलरी में सैंकड़ों लोग बैठे हुए थे जिसकी वजह से कई लोगों को गंभीर चोट लग गई। घायल लोगों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। यह हादसा 19 जनवरी को हुआ जब एक चैरिटी फुटबॉल मैच खेला जाने वाला था। हालांकि गनीमत यह रही कि किसी को गंभीर चोट नहीं आई।
The Mohun Bagan family deeply condole the sudden and sad demise of former Mohun Bagan Footballer Radhakrishnan Dhanarajan. May his holy soul rest in peace. pic.twitter.com/SSxKAMPa7u
— Mohun Bagan (@Mohun_Bagan) December 29, 2019
यह मैच पूर्व फुटबॉलर धनराजन के परिवार जनों की मदद के लिए खेला जा रहा था। धनराजन मोहन बागान और ईस्ट बंगाल जैसे बड़े क्लब के सदस्य रह चुके थे। धनराजन की 20 दिसम्बर 2019 को फुटबॉल मैच के दौरान मौत हो गई थी। धनराजन फुटबॉल मैच के समय अचानक गिर गए थे। धनराजन को अस्पताल लेजाया गया लेकिन डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था।