FIFA World Cup 2022: फीफा ने 2022 विश्व कप में 48 टीमों को शामिल करने की योजना को रद्द किया

FIFA World Cup 2022
फीफा ने कतर में 2022 में होने वाले विश्व कप में 48 टीमों को शामिल करने के प्रस्ताव को रद्द कर दिया है जिससे इस फुटबॉल की वैश्विक संस्था के अध्यक्ष जियानी इन्फेंटिनो को झटका लगा है। इस खाड़ी देश में 2022 के टूर्नामेंट अब पहले की तरह 32 देश ही भाग लेंगे।
फीफा ने कहा कि उसने इस योजना को विस्तार से देखने और व्यापक परामर्श प्रक्रिया के बाद रद्द कर दिया। फीफा ने एक बयान में कहा कि टूर्नामेंट को अब इसके मूल रूप से यानी 32 टीमों के साथ खेला जाएगा और पांच जून को फीफा की अगली कांग्रेस में कोई प्रस्ताव प्रस्तुत नहीं किया जाएगा।
इन्फेंटिनो इस टूर्नामेंट का विस्तार कर इसमें 48 टीमों को शामिल करना चाहते थे लेकिन कतर के पड़ोसी देशों द्वारा प्रतिबंध लगने के कारण उनकी योजना खटाई में पड़ गयी।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App