Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

एथलीट दीपप्तिका पुथरण ने खेल मंत्री किरन रिजिजू का जताया आभार

मंगलुरु की एथलीट दीपप्तिका पुथरण (Deepthika Puthran) ने कॉमनवेल्थ पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप (Commonwealth Powerlifting Championship) में चुने जाने के बाद खेल मंत्री किरण रिजिजू का आभार जताया है।

एथलीट दीपप्तिका पुथरण ने खेल मंत्री किरन रिजिजू का जताया आभार
X
Deepthika Puthran Commonwealth Powerlifting Championship Sports Minister Kiren Rijiju

मंगलुरु की एथलीट दीपप्तिका पुथरण (Deepthika Puthran) ने कहा कि मुझे कॉमनवेल्थ पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप (Commonwealth Powerlifting Championship) के लिए चुना गया है जो कनाडा में सितंबर में आयोजित की जाएगी। मुझे इस चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए मदद चाहिए। हमारे पास कुछ आर्थिक समस्याएं हैं क्योंकि मेरे पिता एक मछुआरे हैं और मां एक गृहिणी हैं।



दीपप्तिका ने कहा कि इसलिए मैंने खेल मंत्री किरन रिजिजू को ट्वीट किया था। उन्होंने मदद का आश्वासन दिया और कुछ घंटों के भीतर जवाब दिया। बाद में भारतीय खेल प्राधिकरण (Sports Authority of India) के अधिकारियों ने मुझे फोन किया और मेरे डॉक्यूमेंट मांगे।। मुझे उनका पूरा समर्थन मिल रहा है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story