एथलीट दीपप्तिका पुथरण ने खेल मंत्री किरन रिजिजू का जताया आभार
मंगलुरु की एथलीट दीपप्तिका पुथरण (Deepthika Puthran) ने कॉमनवेल्थ पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप (Commonwealth Powerlifting Championship) में चुने जाने के बाद खेल मंत्री किरण रिजिजू का आभार जताया है।

मंगलुरु की एथलीट दीपप्तिका पुथरण (Deepthika Puthran) ने कहा कि मुझे कॉमनवेल्थ पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप (Commonwealth Powerlifting Championship) के लिए चुना गया है जो कनाडा में सितंबर में आयोजित की जाएगी। मुझे इस चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए मदद चाहिए। हमारे पास कुछ आर्थिक समस्याएं हैं क्योंकि मेरे पिता एक मछुआरे हैं और मां एक गृहिणी हैं।
Deepthika Puthran, athlete from Mangaluru: I have been selected for Commonwealth Powerlifting Championship that will be held in Canada,in Sep. I need help to participate in the same.We've some financial problems since my father is a fisherman&mother is a housewife.1/2) #Karnataka pic.twitter.com/yQFJRcBEgl
— ANI (@ANI) July 13, 2019
दीपप्तिका ने कहा कि इसलिए मैंने खेल मंत्री किरन रिजिजू को ट्वीट किया था। उन्होंने मदद का आश्वासन दिया और कुछ घंटों के भीतर जवाब दिया। बाद में भारतीय खेल प्राधिकरण (Sports Authority of India) के अधिकारियों ने मुझे फोन किया और मेरे डॉक्यूमेंट मांगे।। मुझे उनका पूरा समर्थन मिल रहा है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App