डेविस कप खेलने के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगी भारतीय टीम, ITF को लिखा खत
Davis Cup 2019: भारत और पाकिस्तान के बीच मौजूदा हालात को देखते हुए भारत ने पाकिस्तान में होने वाले आगामी डेविस कप में खेलने से मना कर दिया है। ऑल इंडिया टेनिस एसोसिएशन (AITA) ने अंतर्राष्ट्रीय टेनिस महासंघ (ITF) को पत्र लिखा है।

Davis Cup 2019 भारत और पाकिस्तान के बीच मौजूदा हालात को देखते हुए भारत ने पाकिस्तान में होने वाले आगामी डेविस कप में खेलने से मना कर दिया है। ऑल इंडिया टेनिस एसोसिएशन (AITA) ने अंतर्राष्ट्रीय टेनिस महासंघ (ITF) को पत्र लिखकर आगामी डेविस कप के आयोजन स्थल को बदलने या कुछ समय के लिए इसे स्थगित करने को कहा है, जब तक कि स्थिति थोड़ी सामान्य ना हो जाए।
Sources:All India Tennis Association(AITA) has written to International Tennis Federation(ITF) asking to change venue of upcoming Davis Cup or postpone it for some time until situation is bit sorted. In this situation, we can't go&play in Pakistan. We've mailed ITF regarding this pic.twitter.com/5p3wYicHni
— ANI (@ANI) August 14, 2019
ऑल इंडिया टेनिस एसोसिएशन ने पत्र में आगे लिखा कि इस स्थिति में हम पाकिस्तान में जाकर नहीं खेल सकते हैं। हमने इस बारे में ITF को मेल किया है। बता दें कि टेनिस का बड़ा टूर्नामेंट डेविस कप पाकिस्तान में खेला जाना है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App