कोरोना से उभरने के बाद चीन बना रहा है 130 अरब का खूबसूरत फुटबॉल स्टेडियम
चीन के ग्वांगझोउ शहर में बनाए जा रहे इस फुटबॉल स्टेडियम को बनाने में करीब 130 अरब रुपये की लागत आएगी। इस स्टेडियम को बनाने में करीब 2 वर्ष का समय लगेगा, और आपको बता दें कि इस स्टेडियम को बनाने का कार्य शुरू किया जा चुका है।

चीन दुनिया का पहला देश था, जहां सदी की सबसे बड़ी महामारी यानी कोरोनावायरस (Coronavirus In China) ने दस्तक दी थी। चीन के वुहान (Wuhan, China) में इस महामारी ने खूब आतंक मचाया था, हजारों लोगों की जान ली और चीन की पूरी अर्थव्यवस्था को डगमगा दिया। लेकिन अब ये वायरस चीन से निकलकर पूरी दुनिया में पहुंच गया है और अमेरिका, इंग्लैंड, इटली, स्पेन समेत भारत (Coronavirus In India) में भी तबाही मचा रहा है वहीं दूसरी तरह चीन अब इस महामारी से उबर रहा है।
चीन में अब लॉकडाउन (Lockdown) को कुछ निर्देशों के साथ हटाया भी जाने लगा है। चीन अब रुके हुए और नए प्रोजेक्ट्स पर कार्य शुरू कर चूका है, ऐसा ही एक प्रोजेक्ट के अंतर्गत चीन के ग्वांगझोउ ( Football Stadium In Guangzhou) में एक खूबसूरत फुटबॉल स्टेडियम बनाया जा रहा है।
130 अरब रूपये की लागत से बनेगा फुटबॉल स्टेडियम
चीन के ग्वांगझोउ शहर में बनाए जा रहे इस फुटबॉल स्टेडियम को बनाने में करीब 130 अरब रुपये की लागत आएगी। इस स्टेडियम को बनाने में करीब 2 वर्ष का समय लगेगा, और आपको बता दें कि इस स्टेडियम को बनाने का कार्य शुरू किया जा चुका है।
चीन के फुटबॉल स्टेडियम में बैठ सकेंगे 1 लाख लोग
ग्वांगझोउ के इस फुटबॉल स्टेडियम को बेहत ही खूबसूरत डिजाईन (Guangzhou Football Stadium In Lotus Design) का बनाया जा रहा है। इस स्टेडियम को कमल का आकर का रूप दिया जा रहा है, वहीं रात में इस स्टेडियम की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए इसमें लाइटिंग का भी विशेष ध्यान रखा जाएगा। स्टेडियम में करीब 1 लाख लोगों के बैठने की व्यवस्था होगी, जो कई बड़े स्टेडियम के बराबर होगी।
चीन में फुटबॉल को मिलेगी नई उड़ान
इस स्टेडियम के लिए डिजाईन को अमेरिका के हसन सैयद ने दिया है, जो मूल रूप से चीन के ही निवासी है। ग्वांगझू एवरग्रैंड (Guangzhou Evergrande Taobao FC) एशिया की सबसे बड़ी टीमों में से एक है, और एवरग्रैंड को इस स्टेडियम के साथ नई पहचान मिलेगी साथ ही चीन में भी फुटबॉल के स्तर में बढ़ौतरी होगी। एवरग्रैंड ने 10 सालों में 2 बार एसियन चैंपियंस लीग जीती है, वहीं 8 बार चीनी सुपर लीग पर भी कब्जा जमाया है।