Australian Open: रोजर फेडरर को हराकर नोवाक जोकोविच फाइनल में, जाने केसा रहा मुकाबला

Australian Open: रोजर फेडरर को हराकर नोवाक जोकोविच फाइनल में, जाने केसा रहा मुकाबला
X
Australian Open : आज स्विस स्टार रोजर फेडरर और सर्बिया के स्टार खिलाड़ी नोवाक जोकोविच के बीच ऑस्ट्रेलियन ओपन 2020 के फाइनल के लिए जंग चल रही है। रोजर फेडरर और नोवाक जोकोविच में जो आज का मुकाबला जीतेगा वो ऑस्ट्रेलियन ओपन पुरुष सिंगल 2020 का पहला फाइनलिस्ट बन जाएगा।

Australian Open : ऑस्ट्रेलियन ओपन में आज रोजर फेडरर और नोवाक जोकोविच का मुकाबला हुआ। आज नोवाक और रोजर फेडरर के बीच ऑस्ट्रेलियन ओपन का पहला सेमीफाइनल मुकाबला खेला जा रहा था। नोवाक जोकोवच ने रोजर फेडरर को लगातार तीनों सेटों में मात देकर ऑस्ट्रेलियन ओपन 2020 के फाइनल में जगह बनाई।

रोजर फेडरर ने पहले सेट में नोवाक पर बढ़त बनाई जरूर लेकिन सेट जीतने में असफल रहे। नोवाक ने पहले सेट में रोजर फेडरर को 7-6 से मात दी। दूसरे और तीसरे सेट में नोवाक को कोई बड़ी चुनौती नहीं मिली और नोवाक ने दूसरा और तीसरा सेट क्रमशः 6-4, 6-3 से जीत लिया।

रोजर फेडरर और नोवाक जोकोविच के बीच ऑस्ट्रेलियन ओपन 2020 का सेमीफाइनल मुकाबला बड़ा रोमांचक चल रहा है। पहले सेट में 4-1 से पिछड़ने के बाद डिफेंडिंग चैंपियन नोवाक जोकोविच ने शानदार वापसी की और पहला सेट 7-1 से जीत लिया है।

केनिन और गार्बिन में फाइनल जंग (Australian Open 2020 Final)

ऑस्ट्रेलियन ओपन 2020 महिला सिंगल में दोनों फाइनलिस्ट मिल गई है। आज हुए सेमीफाइनल मुकाबले में अमेरिका की इस केनिन और स्पेन की गार्बिन जीतकर ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में पहुंच गई है। दोनों वीमेन खिलाड़ी 1 फरवरी को फाइनल खिताब के लिए आमने सामने होंगी।

स्पेन की गार्बिना पहली बार ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में पहुंची है। गार्बिना ने सिमोना हालेप जैसी मजबूत दावेदार को सेमीफाइनल में 2-0 सेट से मात दी। गार्बिना अपने पहले ऑस्ट्रेलियन ओपन खिताब से एक कदम दूर है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story