Australian Open: रोजर फेडरर को हराकर नोवाक जोकोविच फाइनल में, जाने केसा रहा मुकाबला

Australian Open : ऑस्ट्रेलियन ओपन में आज रोजर फेडरर और नोवाक जोकोविच का मुकाबला हुआ। आज नोवाक और रोजर फेडरर के बीच ऑस्ट्रेलियन ओपन का पहला सेमीफाइनल मुकाबला खेला जा रहा था। नोवाक जोकोवच ने रोजर फेडरर को लगातार तीनों सेटों में मात देकर ऑस्ट्रेलियन ओपन 2020 के फाइनल में जगह बनाई।
रोजर फेडरर ने पहले सेट में नोवाक पर बढ़त बनाई जरूर लेकिन सेट जीतने में असफल रहे। नोवाक ने पहले सेट में रोजर फेडरर को 7-6 से मात दी। दूसरे और तीसरे सेट में नोवाक को कोई बड़ी चुनौती नहीं मिली और नोवाक ने दूसरा और तीसरा सेट क्रमशः 6-4, 6-3 से जीत लिया।
रोजर फेडरर और नोवाक जोकोविच के बीच ऑस्ट्रेलियन ओपन 2020 का सेमीफाइनल मुकाबला बड़ा रोमांचक चल रहा है। पहले सेट में 4-1 से पिछड़ने के बाद डिफेंडिंग चैंपियन नोवाक जोकोविच ने शानदार वापसी की और पहला सेट 7-1 से जीत लिया है।
केनिन और गार्बिन में फाइनल जंग (Australian Open 2020 Final)
ऑस्ट्रेलियन ओपन 2020 महिला सिंगल में दोनों फाइनलिस्ट मिल गई है। आज हुए सेमीफाइनल मुकाबले में अमेरिका की इस केनिन और स्पेन की गार्बिन जीतकर ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में पहुंच गई है। दोनों वीमेन खिलाड़ी 1 फरवरी को फाइनल खिताब के लिए आमने सामने होंगी।
It takes four break points, but @GarbiMuguruza finally converts one!
— #AusOpen (@AustralianOpen) January 30, 2020
We're back on serve at 5-5 in the second.
The Spaniard is eight points away from a spot in her first #AusOpen final. #AO2020 pic.twitter.com/8SN8y9VkLT
स्पेन की गार्बिना पहली बार ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में पहुंची है। गार्बिना ने सिमोना हालेप जैसी मजबूत दावेदार को सेमीफाइनल में 2-0 सेट से मात दी। गार्बिना अपने पहले ऑस्ट्रेलियन ओपन खिताब से एक कदम दूर है।