Australian Open 2020: फेडरर, नोवाक, एश्ले बार्टी शानदार जीत के साथ टॉप 8 में

ऑस्ट्रेलियन ओपन में आज एक बार फिर रॉजर फेडरर का मुकाबला बेहद रोमांचक हो गया था, लेकिन स्विस खिलाड़ी रॉजर फेडरर ने जीत दर्ज करते हुए साल के पहले ग्रैंडस्लैम के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है। रॉजर फेडरर ने हंगरी के मार्टन को 3-1 सेट से हराया।
इस मैच में मार्टन ने पहले सेट में ही दिखा दिया था कि वो रॉजर फेडरर को टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में आसानी से नहीं जाने देंगें। पहले सेट में मार्टन ने रॉजर फेडरर को 6-4 से हराया। इसके बाद रॉजर फेडरर ने तीनों सेटों में लगातार शानदार प्रदर्शन किया और मार्टन को 6-1, 6-2, 6-2, से तीनों सेटों में हराया।
Quarter final coming up 💪🏽 @AustralianOpen pic.twitter.com/CxydwJlWwc
— Ash Barty (@ashbarty) January 26, 2020
वहीँ ऑस्ट्रेलियन की महिला स्टार खिलाड़ी एश्ले बार्टी ने भी जीत दर्ज करते हुए ऑस्ट्रेलियन ओपन के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है। अश्ली ने अमेरिकी खिलाड़ी रिस्क को 3-1 से हराया। इससे पहले सर्बिया के स्टार खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने भी जीत दर्ज करते हुए क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है।
नोवाक ने अर्जेंटीना के डिएगो को 6-3, 6-4, 6-4 से मात दी। रॉजर फेडरर, नोवाक जोकोविच, एश्ले बार्टी के क्वार्टर फाइनल मुकाबले 28 जनवरी को खेले जाएंगे।
Never 👏 In 👏 Doubt 👏@rogerfederer comes from a set down to advance to his 1️⃣5️⃣th #AusOpen quarterfinal, def. Marton Fucsovics 4-6 6-1 6-2 6-2.#AO2020 pic.twitter.com/p5ISTPGkP5
— #AusOpen (@AustralianOpen) January 26, 2020