Australian Open : पिछड़ने के बाद फेडरर का करिश्माई खेल, सेमीफाइनल में पहुंचने वाले पहले खिलाड़ी

Australian Open : पिछड़ने के बाद फेडरर का करिश्माई खेल, सेमीफाइनल में पहुंचने वाले पहले खिलाड़ी
X
Australian Open: ऑस्ट्रेलियन ओपन 2020 में आज क्वार्टर फाइनल मुकाबला जीतकर रॉजर फेडरर सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं। आज दूसरा क्वार्टर फाइनल मुकाबला नोवाक जोकोविच और राओनिच के बीच खेला जाएगा।

ऑस्ट्रेलियन ओपन के पुरुष सिंगल क्वार्टर फाइनल में स्विस खिलाड़ी रॉजर फेडरर जीतकर ऑस्ट्रेलियन ओपन 2020 के पहले सेमी फाइनलिस्ट बन गए हैं। रॉजर फेडरर का इस सीजन का यह दूसरा सबसे कड़ा मुकाबला रहा। रॉजर फेडरर एक समय पर 2-1 से पिछड़ गए थे लेकिन चौथे और फाइनल सेट में रॉजर ने वापसी की और दिखा दिया कि क्यों रॉजर फेडरर को महान टेनिस खिलाड़ी का दर्जा प्राप्त है।

रॉजर फेडरर सेमी फाइनल में पहुंचे

एक समय ऐसा था जब लग रहा था कि आज रॉजर फेडरर का ऑस्ट्रेलियन ओपन 2020 का सफर खत्म हो सकता है। अमेरिका के सैण्डग्रीन ने फेडरर के पसीने छुड़ा दिए और पहला सेट हारने के बाद लगातार दो सेट जीते। सैण्डग्रीन ने रॉजर फेडरर को चौथे सेट में भी कड़ी टक्कर दी लेकिन वो 6-7 से हार गए। फाइनल और अंतिम सेट में रॉजर फेडरर ने धमाकेदार अंदाज में सैण्डग्रीन को 6-3 से हराया।


नोवाक का राओनिच से होगा मुकाबला

आज ऑस्ट्रेलियन ओपन 2020 का दूसरा क्वार्टर फाइनल मुकाबला सर्विया के नोवाक जोकोविच और कनाडा के मिलोस राओनिच के बीच खेला जाएगा। नोवाक जोकोविच वर्तमान में सबसे अधिक ऑस्ट्रेलियन ओपन का ख़िताब जीतने वाले खिलाड़ी है। नोवाक जोकोविच ने 7 बार ऑस्ट्रेलियन ओपन के ख़िताब पर अपना कब्जा जमाया है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story