Australian Open 2020: लिएंडर पेस की शानदार शुरुआत, जीतकर पहुंचे दूसरे राउंड में
Australian Open 2020: भारतीय टेनिस खिलाड़ी लीएंडर पेस और येलेना की जोड़ी ऑस्ट्रेलियन ओपन 2020 मिक्स्ड डबल के दूसरे दौर में पहुंच गई है। लीएंडर और येलेना की जोड़ी दूसरे दौर में 28 जनवरी को जेमी मरे और बेथानी मटेक की जोड़ी से भिड़ेंगी।

Australian Open 2020: ऑस्ट्रेलियन ओपन के मिक्स्ड डबल में लीएंडर पेस जीत के साथ अगले दौर में पहुंच गए हैं। लीएंडर पेस ने अपनी जोड़ीदार लातविया की येलेना के साथ मिलकर ऑस्ट्रेलियाई की जोड़ी को हराया। लीएंडर पेस और येलेना ने मिलकर ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी को 2-1 से हराया।
हालांकि लिएंडर पेस की जोड़ी पहले सेट में 6-7 से हार गई थी लेकिन लीएंडर पेस और येलेना ने मिलकर शानदार कमबैक किया और लगातार सेट में 6-3, 10-6 से हराया।
इसी के साथ लीएंडर पेस और येलेना की जोड़ी ऑस्ट्रेलियन ओपन 2020 मिक्स्ड डबल के दूसरे दौर में पहुंच गई है। लीएंडर और येलेना की जोड़ी दूसरे दौर में 28 जनवरी को जेमी मरे और बेथानी मटेक की जोड़ी से भिड़ेंगी।
A set away from a return trip to the final eight!
— #AusOpen (@AustralianOpen) January 26, 2020
In 34 minutes, Ash gets what she's after. The world No. 1 wins the first set 6-3.#AO2020 |#AusOpen pic.twitter.com/8GZIx8uuDF
ऑस्ट्रेलियन की स्टार खिलाड़ी अश्ली बार्टी आज हुए मुकाबले में अमेरिकी खिलाड़ी को हराकर अंतिम 8 में पहुंच गई है। बार्टी ने अमेरिकी खिलाड़ी को 2-1 सेट से मात दी। वहीँ सर्बिया ने नोवाक जोकोविच ने भी जीत दर्ज करते हुए अंतिम 8 में जगह बना ली है।