Australian Open Final: नोवाक ने लगातार दूसरी बार जीता ऑस्ट्रेलियन ओपन, कुल 17 ग्रैंडस्लैम हुए नाम
Australian Open Final: ऑस्ट्रेलियन ओपन 2020 पुरुष सिंगल में आज नोवाक जोकोविच और डोमिनिक थीम खिताबी जंग में आमने सामने होंगे। सर्बिया के नोवाक जोकोविच ऑस्ट्रेलियन ओपन के डिफेंडिंग चैंपियन है वहीं डोमिनिक थीम पहली बार ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में पहुंचे हैं।

नोवाक जोकोविच और ऑस्ट्रिया के डोमिनिक थीम आज ऑस्ट्रेलियन ओपन का फाइनल मैच खेला गया। इस मैच में नोवाक जोकोविच ने पहला सेट जीता लेकिन अगले दो सेट हार गए। इसके बाद नोवाक ने लगातार 2 सेट जीते और मुकाबला 3-2 से अपने नाम कर लिया। नोवाक जोकोविच का यह 17वा ग्रैंडस्लैम खिताब था। नोवाक जोकोविच ने ऑस्ट्रेलियन ओपन के 8 खिताब अपने नाम कर लिए हैं।
Australian Open 2020 Final ऑस्ट्रेलियन ओपन तीसरा सेट
ऑस्ट्रेलियन ओपन डिफेंडिंग चैंपियन नोवाक जोकोविच दूसरे सेट के बाद तीसरे सेट में भी हार गए हैं। तीसरे सेट में डोमिनिक थीम ने नोवाक जोकोविच को 6-2 से करारी मात दी है। वहीं दूसरे सेट में ऑस्ट्रिया के डोमिनिक थीम ने नोवाक को 6-4 से मात दी थी।
ऑस्ट्रेलियन ओपन 2020 फाइनल (Australian Open 2020 Final)
सर्बिया के स्टार खिलाड़ी नोवाक जोकोविच सेमीफाइनल में रोजर फेडरर को मात देकर फाइनल में पहुंचे हैं। नोवाक जोकोविच वर्तमान में सबसे अधिक ऑस्ट्रेलियन ओपन खिताब जीतने वाले खिलाड़ी है। नोवाक जोकोविच ने साथ बार ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब जीता है। वर्ष 2019 में भी नोवाक जोकोविच ने ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब जीता था। नोवाक वर्तमान में सबसे अधिक ऑस्ट्रेलियन ओपन खिताब जीतने वाले खिलाड़ी हैं।
सोफिया केनिन ऑस्ट्रेलियन ओपन 2020 वीमेन चैंपियन
इससे पहले कल अमेरिका की सोफिया केनिन ने ऑस्ट्रेलियन ओपन 2020 वीमेन सिंगल का खिताब जीता था। सोफिया केनिन ने स्पेन की गार्बिना को 2-1 सेट से मात दी थी। ऑस्ट्रेलियन ओपन 2020 की वीमेन चैंपियन मिलने के बाद इंतिजार है आज होने वाले ऑस्ट्रेलियन ओपन 2020 पुरुष सिंगल फाइनल का।