World Badminton Championship 2019: सामने आया पीवी सिंधु के वर्ल्ड चैंपियन बनने का राज, देखें वायरल Video

World Badminton Championship 2019: सामने आया पीवी सिंधु के वर्ल्ड चैंपियन बनने का राज, देखें वायरल Video
X
BWF World Badminton Championship 2019: स्विट्जरलैंड में बीडब्ल्यूएफ बैडमिंटन वर्ल्ड चैम्पियनशिप 2019 (BWF World Badminton Championship 2019) में इतिहास रचने के बाद हर जगह भारतीय महिला बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु (PV Sindhu) की ही चर्चा है। इसी बिच महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन और दिग्गज बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) ने पीवी सिंधु की ट्रेनिंग (PV Sindhu Training) का एक वीडियो अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है।

BWF World Badminton Championship 2019 बीडब्ल्यूएफ बैडमिंटन वर्ल्ड चैम्पियनशिप 2019 स्विट्जरलैंड में बीडब्ल्यूएफ बैडमिंटन वर्ल्ड चैम्पियनशिप 2019 (BWF World Badminton Championship 2019) में इतिहास रचने के बाद हर जगह भारतीय महिला बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु (PV Sindhu) की ही चर्चा है। प्रधान मंत्री से लेकर सामान्य नागरिकों तक सभी ने हैदराबाद में जन्मे शटलर के प्रयासों की सराहना की।


बहुत कम लोगों को पता होगा कि पीवी सिंधु के वर्ल्ड चैंपियन बनने का राज क्या है। महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन और दिग्गज बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) ने पीवी सिंधु की ट्रेनिंग (PV Sindhu Training) का एक वीडियो अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है। जिसमें उन्होंने सिंधु के वर्ल्ड चैंपियन बनने का राज बताया है।

इस वीडियो में बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु को जिम में पसीना बहाते हुए देखा जा सकता है। इस वीडियो में पीवी सिंधु (PV Sindhu) जिम में कड़ी मेहनत करती नजर आ रही है। जिसमें वेट ट्रेनिंग से लेकर एरोबिक्स और शरीर में तेजी लाने के वर्कआउट भी शामिल है।


पीवी सिंधु की ट्रेनिंग के वीडियो को शेयर करते हुए आनंद महिंद्रा ने लिखा है कि कठोर, मैं इसे देखकर ही थक गया हूं। इसमें अब कोई राज नहीं रह गया है कि आखिर क्यों सिधुं वर्ल्ड चैंपियन हैं। उनकी सफलता के कारण के बारे में पूछे जाने पर सिंधु ने BWF विश्व चैंपियनशिप 2019 में अपनी ऐतिहासिक जीत के लिए अपनी फिजिकल और मेंटल फिटनेस को श्रेय दिया था।



बता दें कि बीडब्ल्यूएफ बैडमिंटन वर्ल्ड चैम्पियनशिप 2019 (BWF World Badminton Championship 2019) के फाइनल में दुनिया की चौथे नंबर की खिलाड़ी जापान की नोजोमी ओकुहारा को हराकर भारत की नंबर 1 बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने विश्व चैम्पियनशिप में गोल्ड मेडल जीतने वाली भारत की पहली बैडमिंटन खिलाड़ी बनी थी।

मंगलवार को भारत लौटने पर भारतीय महिला बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु (PV Sindhu) ने नई दिल्ली में पीएम नरेंद्र मोदी और खेल मंत्री किरण रिजिजू से मुलाकात की। इस मौके पर उनके साथ उनके कोच पुलेला गोपीचंद भी मौजूद थे। इस मुलाकत के दौरान खेल मंत्री किरण रिजिजू ने पीवी सिंधु को 10 लाख का चेक भी दिया। विश्व चैंपियनशिप की ऐतिहासिक जीत के बाद दिल्ली पहुंचने पर उनका बड़ी धूमधाम के साथ स्वागत किया गया।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story