World Para Championship: भारत ने मारी बाजी, सुंदर और ज्योति की जोड़ी ने जीता पहला सिल्वर मेडल

World Para Championship: भारत ने मारी बाजी,  सुंदर और ज्योति की जोड़ी ने जीता पहला सिल्वर मेडल
X
दुबई (Dubai) में खेली गई विश्व पैरा तीरंदाजी चैंपियनशिप (World Para Archery Championship) में भारतीय जोड़ी (Indian Pair) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सिल्वर मेडल (Silver Medal) जीता है।

खेल। दुबई (Dubai) में खेली गई विश्व पैरा तीरंदाजी चैंपियनशिप (World Para Archery Championship) में भारतीय जोड़ी (Indian Pair) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सिल्वर मेडल (Silver Medal) जीता है। श्याम सुंदर (Shyam Sundar) समेत ज्योति (Jyoti) की जोड़ी ने शानदार खेल दिखाते हुए इस पदक पर कब्जा जमाया है। इस चैंपियनशिप के खिताबी मुकाबले में भारत और रूस के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली। इस दौरान भारतीय तीरंदाजों की ओर से आक्रामक खेल देखने को मिला, लेकिन इस मुकाबले के अंतिम दौर में भारत को सिल्वर मेडल से ही संतोष करना पड़ा।

भारतीय जोड़ी का प्रदर्शन

मुकाबले के पहले और दूसरे राउंड में इंडिया के तीरंदाजों ने मुकाबले में दो-दो अंकों की शानदार बढ़त बनाई थी, लेकिन तीसरे राउंड में रूस के खिलाड़ियों ने शानदार वापसी की और भारत की बराबरी पर आ खड़े हुए। चौथे राउंड में रूस ने दो अंकों शानदार बढ़त बना ली और इस खिताबी मुकाबले पर अपना कब्जा जमा स्वर्ण पदक जीत लिया। वहीं भारतीय जोड़ी ने सिल्वर मेडल जीता।

एशियन चैंपियनशिप में किया था शानदार प्रदर्शन

श्याम-ज्योति की जोड़ी ने वर्ल्ड चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करने ने बाद भारत को पहली बार सिल्वर मेडल दिलवाया है। बता दें कि, एशियन चैंपियनशिप (Asian Championships) में इसी जोड़ी ने भारत को एक बार सिल्वर पदक दिलाया था। वर्ल्ड पैरा चैंपियनशिप टीम के प्रशिक्षक अनिल जोशी ने बताया कि महिला डबल्स रिकर्व टीम ब्रोंज मेडल के लिए इसी 27 तारीख को मंगोलिया के साथ भिड़ेगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story